Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Diwali Fix Date: दीपावली मानने को लेकर नई और फिक्स डेट जारी, यह दीपावली मनाने की सही तारीख

दीपावली का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है जब दीपावली आती है तो सरकारी अवकाश भी घोषित कर दिए जाते हैं इस उत्सव की तैयारी शुरू हो चुकी है दीपावली त्यौहार को लेकर सभी में असमंजस्य की स्थिति है लोग आपस में जानना चाहते हैं कि दीपावली की फिक्स डेट क्या है आज हमने इसी के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई है।

दीपावली आने के बाद में प्रत्येक साल एक मन में रहता है कि दीपावली किस डेट को मनाई जाएगी दीपावली यानी अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है दीपावली हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है यह पर्वत धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक संपन्न होता है यानी दीपावली वैसे देख तो 5 दिन तक मनाई जाती है 10 नवंबर को धनतेरस मनाई गई इसके बाद में 11 नवंबर को छोटी दीपावली बनाई जाएगी और 12 नवंबर को बड़ी दीपावली होगी 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 15 नवंबर को भाई दूज का त्यौहार मनाया जाएगा।

Diwali Fix Date
Diwali Fix Date

दिवाली को लेकर कई खटाई प्रचलित है मानता है कि इस दिन भगवान श्री राम का वनवास काटकर अपनी नगरी अयोध्या वापस लौटे थे और उन्होंने लंका पर विजय हासिल की थी उनके आने की खुशी में कार्तिक मास के अमावस्या को अयोध्या वासियों ने दीपक जलाकर उत्सव मनाया था ऐसा माना जाता है कि तभी से दीपावली की शुरुआत हो गई थी इसके अलावा दीपावली पर वैसे जुड़ी एक दूसरी खटाई प्रचलित है जिसके अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध करके लाख सभी को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी।

दीपावली के लिए शुभ मुहूर्त

धन और स्मृति की देवी लक्ष्मी का इस दिन समुद्र मंथन से प्रकट हुआ था इस बार 12 नवंबर को दीपावली मनाई जा रही है जिसके लिए शुभ मुहूर्त हम आपके यहां पर बता रहे हैं इसके अनुसार आप अपनी दीपावली धूमधाम से मना सकते हैं।

शुभू मुहूर्त
प्रातःकाल 7:20 से 9:37 तक वृश्चिक लग्न
दोपहर 1:24 से 2:55 तक कुंभ लग्न
शाम को 6 बजे से 7:57 तक वृषभ लग्न। इस समय सभी लोगों को घरों में पूजा करनी चाहिए।
शाम 7:57 बजे से रात 10:10 तक भी घरों में पूजा कर सकते हैं।
अंतिम शुभ मुहूर्त अर्धरात्रि में 12:28 से लेकर 2:45 तक सिंह लग्न में है। जिन लोगों की पूजा किसी कारण से रह जाए वो अंतिम मुहूर्त में भी पूजन कर सकते हैं।

लक्ष्मी पूजा विधि (Lakshmi Puja) Check

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

दिवाली की पूजा के लिए लक्ष्मी जी की चौकी स्थापित करें. इस पर एक लाल वस्त्र बिछाएं. फिर कुछ चावल चौकी के मध्य में रखें. इसके बाद कलशा स्थापित करें. चावलों के बीचों-बीच तांबा या पीतल या फिर चांदी का कलश भी रख सकते हैं. इसके बाद कलश में जल भरें और उसमे फूल, चावल के कुछ दाने, एक धातु का सिक्का और एक सुपारी रखें. कलश का मुख पांच आम के पत्तों से ढक दें. अब लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति चौकी के मध्य रखें. मूर्ति को कलश के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना अच्छा माना गया है. इसके बाद पूजा प्रारंभ करनी चाहिए. भोग लगाने के लिए फल, मिष्ठान आदि रखें. पूजा के लिए नोट या सिक्के आदि भी रख सकते हैं.

मेरा नाम राज सिंह है और में राजस्थान का रहने वाला हूँ, मुझे ज्ञानवर्धक टॉपिक्स पर लिखना बेहद पसंद है। में वेबसाइट के माध्यम से लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन व योजनाओं के बारे में लिखता हूँ।

Leave a comment