हिंदू धर्म में दीपावली का बड़ा महत्व है इस मौके पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं दीपावली प्रत्येक साल एक बार मनाई जाती है इस शुभ मौके पर देशवासी मां लक्ष्मी तथा गणेश की पूजा करते हैं और घर में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
देशमामी दीपावली का त्योहार इस साल 12 नवंबर को मनाया जाएगा हिंदू धर्म में दीपावली का महत्व है इसी दिन देश के सभी लोग धूमधाम से दीपावली मनाते हैं इस दिन भगवान राम लंका पर विजय होकर और अपना 14 वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या लौटे थे इस मौके पर देश में प्रत्येक घर में व्यक्ति दिए जलता है और रोशनी करता है इसके साथ एक दूसरे को मिठाई बनता है और शुभकामनाएं संदेश देता है अगर आप मोबाइल पर किसी भी व्यक्ति को शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो हमने आपको अलग-अलग यहां पर मैसेज तैयार करके दिए हैं आपको जो अच्छा लगे उसे मैसेज को कॉपी करके अपने व्हाट्सएप पर पेस्ट करके भेज सकते हैं यह बहुत ही शानदार मैसेज है।
सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो.
Happy Diwali 2023
🧨💥दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,💥🧨
🙏🏻हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।🙏🏻
लक्ष्मीजी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आएँ खुशियां अपार
शुभकामना हमारी आप करें स्वीकार।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने-चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.
Happy Diwali 2023
💥🧨खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,🧨💥
🙏🏻अपनों का प्यार है दिवाली।🙏🏻
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे.
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे.
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे.
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएगे.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
कुबेर के खजाने, लक्ष्मी मां की कृपा
और गणेश जी के आशीर्वाद से,
मंगलमय हो आपका आने वाला साल,
प्रसन्नता और उल्लास से मनाएं छोटी दिवाली
दिवाली 2023 की शुभकामनाएं!
💥🧨कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर।🧨💥
🙏🏻Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye🙏🏻
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली का यह प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!
हैप्पी दिवाली 2023
🧨💥धेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आंखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है।💥🧨
🙏🏻Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye🙏🏻
दिवाली की दिव्य रोशनी आपके जीवन को आनंद, प्रेम और समृद्धि से भर दे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
Happy Diwali 2023
यह दिवाली आपके लिए सुख और समृद्धि के अनंत क्षण लेकर आए। आपकी दिवाली जगमगाती और सुरक्षित रहे!
दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये खुशियां हजार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपावाली 2023
दिवाली की भावना आपके जीवन को खुशी, प्रेम और समृद्धि से रोशन करे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चंदन की खूशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है की चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
शुभ दिवाली 2023
लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में करोगे राज,
यही कामना है हमारी आपके लिए आज।
दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंजूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.
जैसा कि हम दिवाली मनाते हैं, दीयों की चमक आपके दिल को गर्मी और खुशी से भर दे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,
जीवन से अंधेरा दूर हो,
हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,
और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो
पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो
ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी
हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
हैप्पी दिवाली
💥🧨इस विशेष दिन पर,
मैं प्रार्थना करता हूं कि
रोशनी का सर्वोच्च प्रकाश आपके दिमाग को
रोशन करे और आपको अपने जीवन में
सभी बाधाओं को दूर करने की शक्ति
और साहस प्रदान करे।💥🧨
🙏🏻दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!🙏🏻
हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,
हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दिया भी रोशनी मांगे आपसे।
हैप्पी दिवाली
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना।
शुभ दिवाली