एसएससी जीडी के लिए टोटल फॉर्म कितने भरे गए हैं इसके लिए संख्या जारी कर दी गई है एसएससी जीडी 26146 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसके लिए प्रत्येक राज्य से आवेदन फॉर्म आए हैं टोटल आवेदन फार्म की डिटेल राज्य वाइज हमने उपलब्ध करवाई है।
एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदन फार्म समाप्त हो चुके हैं यह भर्ती लगभग 26146 पदों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जानना चाहते हैं कि इस बार एसएससी जीडी में कितने फॉर्म भरे गए किस राज्य से कितने फॉर्म भरे गए किस कैटेगरी में कितने फॉर्म भरे गए तो आज हम इसके बारे में पूरी डिटेल क्लियर करने वाले हैं।
एसएससी जीडी भर्ती के लिए परीक्षा तिथि में घोषित कर दी गई है परीक्षा तिथि का आयोजन 20 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक किया जाएगा इसके लिए सभी राज्यों से आवेदन मांगे गए थे यानी कि कोई भी राज्य का व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता था आवेदन फार्म 24 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर तक भरे गए।
राज्य वाइज आवेदन फार्म की संख्या
एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा अगर आवेदन किया है तो वह राजस्थान यानी राजस्थान की विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड तोड़ आवेदन किए हैं इसके अंदर 495000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है इसके बाद की बात करें तो इसमें उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है जिसके अंदर 385000 के लगभग आवेदन आए हैं।
इसके बाद में बिहार से 1 लाख 92000 अभ्यर्थी आवेदन किया है और महाराष्ट्र से 2 लाख 5 हजार के लगभग आवेदन आए हैं गुजरात से 105000 आवेदन आए हैं पश्चिम बंगाल से 95000 और पंजाब से 75000 आवेदन आए हैं वही मध्य प्रदेश व आंध्र प्रदेश से 125000 के लगभग फॉर्म भरे गए हैं।
कैटिगरी वाइज आवेदन फार्म की संख्या
अब हम बात करते हैं टोटल फॉर्म की तो टोटल फॉर्म 47,45,501 आवेदन फॉर्म भरे गए हैं इसमें से सामान्य वर्ग के लिए 645177 भरे गए हैं वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 21,14,972 अनुसूचित जाति के लिए 11,00,424 आवेदन फार्म भरें गए हैं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों ने 6,11,476 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2,67,940 आवेदन फॉर्म आए हैं।
इस प्रकार हमने आपको कैटिगरी वाइज भी आवेदन फार्म की संख्या बता दी है यह भर्ती 2023 के अंत में जो आई थी उसकी बात चल रही है अगर हम बात करें 2022 की एसएससी जीडी की भर्ती तो उसे एसएससी जीडी भर्ती में भी आवेदन बहुत ज्यादा भरे गए थे जिसमें टोटल फॉर्म 54,15,938 भरी गई थी इस प्रकार बात करें तो कंपटीशन इस बार भी टाइट रहेगा।
SSC GD Total Form Check
ऐसी ही इंटरेस्टिंग जानकारी सभी भर्तीयों की प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम से जुड़ सकते हैं