Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025: राजस्थान वीडिओ ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

राजस्थान वीडिओ ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी होने के पश्चात सभी अभ्यर्थी अब इसी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के अनुसार आगे की तैयारी कर सकते है राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के लिए 3 घंटे का पेपर आयोजित करवाया जाएगा जिसमें 160 प्रश्न होंगे और 200 अंकों का पेपर आयोजित होगा।

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025 Overview

Name of OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamVillage Development Officer (VDO)
Exam ModeOffline
Exam Date2 November 2025
No Of Marks200
Exam Duration03:00 Hours
Negative Marking1/3
Job LocationRajasthan
CategoryVDO Syllabus
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Exam Pattern 2025

राजस्थान वीडिओ ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी हो गया है यहां पर सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि इसके अंदर कुल प्रश्नों की संख्या 160 होगी जिसमें कुल अंक 200 दिए जाएंगे वहीं इसके अंदर 3 घंटे का पेपर आयोजित करवाया जाएगा यहां पर प्रश्न पेपर के अंदर भाषा ज्ञान सामान्य हिंदी और अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन राजस्थान के संदर्भ में कृषि एवं आर्थिक संसाधन राजस्थान का इतिहास और संस्कृति वही बेसिक कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और सभी प्रश्नों के अंक सम्मान दिए जाएंगे वहीं किसी प्रश्न विशेष के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्त अंकों में से उसे प्रश्न के पूर्णांक का एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

RSMSSB VDO Exam Pattern 2025
PaperTotal QuestionsMarksTime
(1) Language Knowledge (General Hindi, English)1605003:00 Hours
(2) Mathematics30
(3) General Knowledge20
(4) Geography and Natural Resources30
(5) Agriculture and Economic Resources (in the context of Rajasthan)30
(6) History and Culture of Rajasthan30
(7) Basic Computer10

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025

राजस्थान वीडिओ ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए हम आपको टॉपिक वाइज चले बस भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से इसमें साथ टॉपिक दिए गए हैं जिसमें डिटेल वाइस नोटिस के अंदर बताया गया है कि आपका इसमें क्या-क्या पूछे जाएंगे इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आपका पेपर किस प्रकार से रहेगा और उसका सिलेबस क्या रहेगा।

यहां पर हम आपको बता दें किस भाषा ज्ञान 50 अंक का आयोजित करवाया जाएगा जिसके अंदर सामान्य हिंदी 30 अंक और अंग्रेजी 20 अंक की होगी वहीं गणित 30 अंक का आयोजित करवाया जाएगा सामान्य ज्ञान 20 अंक का आयोजित करवाया जाएगा इसके बाद में भूगोल और प्राकृतिक संसाधन 30 अंक का होगा वहीं पर राजस्थान के संदर्भ में कृषि एवं आर्थिक विकास 30 अंक का होगा राजस्थान संस्कृति एवं राजस्थान इतिहास विधि संघ का आयोजित करवाया जाएगा और सबसे लास्ट में बेसिक कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न होगी जो 10 अंक के होंगे।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी50
गणित40
सामान्य ज्ञान20
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन30
राजस्थान की कृषि और आर्थिक संसाधन30
इतिहास और संस्कृति30
कुल160200

नोट:-

  1. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे।
  2. किसी प्रश्न के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी को उस प्रश्न के पूर्णांक का एक तिहाई अंक (1/3) काटा जायेगा।

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari पाठ्यक्रम (syllabus) Download

(1) भाषा ज्ञान – अंक -50

(अ) सामान्य हिन्दी – अंक-30
संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची तथा विलोम शब्द, एकार्थक शब्द, अशुद्धि शोधन के लिए एक वाक्य, शब्द रूप, क्रिया, वाक्यांश के लिए एक शब्द, लोकोक्तियाँ, कहावतें, तत्सम शब्द, तद्भव शब्द।

(ब) अंग्रेजी – अंक -20
Questions based on Grammar (Sr. Secondary Exam level) Questions (Multipurpose choice) based on Paragraph

(2) गणित – अंक -30
दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, औसत, बीजगणित, लाभ-हानि, क्षेत्र परिमिति, समय एवं दूरी, अनुपात एवं समय, साझेदारी, सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज, रेखागणित, त्रिभुज, वृत्त, चतुर्भुज, आयतन, घनमूल एवं घनफल, सांख्यिकी, माध्य, मानक विचलन, प्रायिकता, ज्यामिति रचनाएँ।

(3) सामान्य ज्ञान – अंक -20

(अ) सामान्य सामयिक घटनाएँ – अंक-10
अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सामान्य सामयिक मुद्दे एवं घटनाएँ तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थाएँ एवं व्यक्तित्व।

(ब) सामान्य विज्ञान – अंक-10
सामान्य विज्ञान के प्रश्न जो दैनिक अनुभव एवं विश्लेषण पर आधारित हों और निजी विज्ञान की जानकारी पर आधारित हों। इन प्रश्नों में ऐसा प्रश्न भी सम्मिलित होगा जिसमें परीक्षार्थी को इलेक्ट्रोनिक्स, दूर संचार, उपग्रह और उनसे संबंधित दैनिक सामग्री पर ज्ञान हो।

(4) भूगोल और प्राकृतिक संसाधन – अंक-30

  1. संसार का भौतिक विभाग, महत्त्वपूर्ण स्थान, नदियाँ, पर्वत, महाद्वीप।
  2. भारत के प्रमुख वन्य जीवन, पारिस्थितिकी।
  3. राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य, प्राकृतिक भौगोलिक क्षेत्र, जलवायु, वनस्पति, प्राकृतिक संसाधन – खनिज व खान, वन, पशुधन, नदियाँ, सिंचाई परियोजनाएँ, वन्य जीवन एवं वन संरक्षण, जनसंख्या, बेरोजगारी, गरीबी, आंकड़े व सांख्यिकी, बेड़ौल एवं रीतिगत संसाधन।

(5) राजस्थान के सन्दर्भ में कृषि व आर्थिक विकास – अंक-30
राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसलें, कृषि आधारित उद्योग, सिंचाई योजनाएँ एवं नदी घाटी परियोजनाएँ, बीजों का उत्पादन व संरक्षण क्षेत्र, इंदिरा गाँधी नहर परियोजना, उद्योगों का विकास व उनके स्थान, खनिज आधारित उद्योग, लघु एवं गृह उद्योग, पर्यटन उद्योग, राजस्थान हस्तकला, आदिवासी और उनकी आर्थिक व्यवस्था, सहकारी संस्थाएँ, वित्तीय संस्थाएँ, संविधान का 73वाँ संशोधन एवं उसके अनुरूप पंचायत संस्थाओं का विकास।

(6) राजस्थान इतिहास व संस्कृति – अंक-30
राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेषतः निम्न मेंः
(i) मध्यकालीन पृष्ठभूमि
(ii) सामाजिक जीवन व संगठन
(iii) स्वतंत्रता आंदोलन व राजनीतिक जागृति
(iv) राजनीतिक एकीकरण
(v) साहित्य व भाषा
(vi) संगीत, नृत्य व नाट्यकला
(vii) धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कृषक, महिला, लोक देवता व लोक देवी-देवियाँ
(viii) हस्तकला
(ix) मेला व त्यौहार, रीतिरिवाज, परिधान, आभूषण, विशेषताएँ, आदिवासी जीवन।

(7) Basic Computer – अंक-10
(i) Characteristics of Computers
(ii) Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software
(iii) Relationship between Hardware & Software
(iv) Operating System
(v) MS-Office (Exposure of Word, Excel/Spread Sheet, Power Point)

How To Download Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025

  • राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको होम पेज पर सिलेबस ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर एक बार क्लिक कर देना।
  • अब आपके सामने राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस एग्जाम पैटर्न 2025 दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है।
  • यहां पर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है जिसे अच्छे से चेक कर लेना है।

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus 2025 Important Links

Rajasthan VDO Gram Vikas Adhikari Syllabus Exam Pattern 2025Click Here
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment