Rajasthan PTET 3rd College Allotment List: राजस्थान पीटीईटी तीसरीकॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी

राजस्थान पीटीईटी थर्ड कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है राजस्थान पीटीईटी के लिए इसमें जिन अभ्यर्थियों का कॉलेज एलॉट हो गया है उन्हें से सुलग 22000 रुपए 29 सितंबर 2025 तक जमा करवाना होगा और उसके बाद में महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्टिंग करनी होगी राजस्थान पीटीईटी तीसरी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 23 सितंबर को जारी की गई है इसमें दो वर्षीय पीटीईटी पाठ्यक्रम और 4 वर्षीय पीटीईटी पाठ्यक्रम दोनों के लिए एलॉटमेंट लिस्ट जारी हो गई है।

Rajasthan PTET 3rd College Allotment List Overview

ParticularsDetails
Conducting BodyVardhman Mahaveer Open University, Kota
Exam Name2-Year B.Ed and 4-Year B.Ed Entrance Exam 2025 (PTET)
Exam Date15 June 2025
PTET Result Date2 July 2025
PTET 3rd Counselling Dates4 September to 10 September 2025
PTET 3rd College Allotment List23 September 2025
Last Date to Deposit Remaining Admission Fee ₹2200023 September to 29 September 2025
Reporting at Allotted College4 September to 3 Octomber 2025
Official Websiteptetvmoukota2025.in

Rajasthan PTET 3rd College Allotment List Latest News

राजस्थान पीटीईटी के लिए तीसरी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट जारी हो गई है जिन भी अब व्यक्तियों ने राजस्थान पीटीईटी तीसरी काउंसलिंग में भाग लिया है सभी अभ्यर्थी अब अपनी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट चेक कर सकते हैं इसके पश्चात अपना कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं और अपनी फीस जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

राजस्थान पीटीईटी तीसरी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 सितंबर से लेकर 10 सितंबर 2025 तक भरे गए थे जिसके बाद में महाविद्यालय के लिए विकल्प पत्र भरने का ऑप्शन 18 सितंबर तक रखा गया इसके पश्चात राजस्थान पीटीईटी थर्ड काउंसलिंग अलॉटमेंट लेटर 23 सितंबर को जारी किए गए इसमें आपको शेष ₹22000 बैंक ऑनलाइन ईमित्र के माध्यम से 23 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक जमा करना है और तीसरी काउंसलिंग के पश्चात आमंत्रित महाविद्यालय में खुद उपस्थित होकर 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग करनी है।

How To Check Rajasthan PTET 3rd College Allotment List

राजस्थान पीटीईटी 2025 02 वर्षीय बीएड एवं 04 वर्षीय बीए/बीएससी बीएड इटींग्रेटेड कोर्स हेतु प्रवेश परीक्षा तृतीय चरण काउंसलिंग उपरांत महाविद्यालय आंवटन स्टेट्स नीचे दिए गए लिंक से देखें

  1. सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर B.ED 02 Year Course या B.A/B.SC B.ED 04 Year Integrated Course के Option पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद Left Side में Print Allotment Letter Option पर क्लिक कर क्लिक करें।
  3. अब अपना Roll No, Counselling ID, DOB एवं Payment Option भरकर Login Option पर क्लिक करें।
  4. अब आपके सामने राजस्थान पीटीईटी कॉलेज एलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा जिसे चेक कर ले।

Rajasthan PTET 3rd College Allotment List Important Links

Rajasthan PTET 3rd College Allotment List Release23 September 2025
Rajasthan PTET 3rd College Allotment List CheckClick Here
Official Websitehttps://ptetvmoukota2025.in/

Leave a Comment