Rajasthan Conductor Parichalak Answer Key 2025: राजस्थान परिचालक आंसर की यहां से चेक करें

राजस्थान कंडक्टर परिचालक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर को सुबह 11:00 से लेकर 1:00 के बीच में किया गया है राजस्थान परिचालक के लिए परीक्षा सभी परीक्षा केदो पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुकी है परीक्षा समाप्त होने के बाद में अब सभी अभ्यर्थी राजस्थान कंडक्टर परिचालक आंसर की 2025 चेक करना चाहते हैं यहां पर हमने आपको राजस्थान कंडक्टर परिचालक के लिए पेपर और आंसर की उपलब्ध करवाई है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Conductor Parichalak Answer Key 2025 OverView

Organization NameRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB / RSSB), Jaipur
Recruitment NameRajasthan Conductor Recruitment 2025
Post NameBus Conductor
Total Vacancies500 Posts
Type of RecruitmentDirect Recruitment
Application Start Date27 March 2025
Application Last Date25 April 2025
Exam Date6 November 2025
Exam City31 Octomber 2025
Admit Card Release Date3 November
Answer Key release Soon
Selection ProcessWritten Examination and Document Verification
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Conductor Parichalak Answer Key 2025 Latest News

राजस्थान कंडक्टर परिचालक के लिए टोटल पदों की संख्या 500 रखी गई है इसके लिए नोटिफिकेशन 12 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था ऑनलाइन आवेदन फार्म 27 मार्च 2025 से लेकर 25 अप्रैल 2025 तक भरे गए थे ऑनलाइन आवेदन फार्म समाप्त होने के बाद में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से इसके लिए एग्जाम डेट घोषित की गई राजस्थान परिचालक के लिए एग्जाम डेट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के एग्जाम कैलेंडर के अंदर घोषित की गई थी जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 6 नवंबर को किया गया है इसके लिए एग्जाम सिटी 31 अक्टूबर को और एडमिट कार्ड 3 नवंबर को जारी किए गए थे।

राजस्थान परिचालक के लिए परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से किया जा रहा है जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान परिचालक की परीक्षा में भाग लिया है सभी अभ्यर्थी अब अपनी राजस्थान परिचालक आंसर की चेक करना चाहते हैं यहां पर हमने आपको विभिन्न कोचिंग संस्थान और विषय विशेषज्ञों के द्वारा तैयार की गई राजस्थान परिचालक आंसर की उपलब्ध करवाई है ध्यान रहे यह एक संभावित आंसर की है ऑफिशियल आंसर की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से जारी की जाएगी जो कि कुछ समय बाद में जारी होगी।

Rajasthan Roadwaye Parichalak Answer Key 2025 Download

राजस्थान परिचालक के अंदर टोटल फॉर्म की संख्या की बात करें तो इसमें 107000 से अधिक फॉर्म भरे गए थे जिसमें परीक्षा के अंदर उपस्थिति 73.44 प्रतिशत रही है यानी टोटल फॉर्म 108230 भरे गए थे जिसमें से 79 हजार 489 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है।

How To Check Rajasthan Conductor Parichalak Answer Key 2025

  • राजस्थान परिचालक आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।
  • यहां पर आपके सामने अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको कैंडिडेट कॉर्नर पर क्लिक करना है यहां पर आपको आंसर की के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें राजस्थान कंडक्टर परिचालक आंसर की दिखाई देगी इस पर क्लिक करके आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Conductor Parichalak Answer Key 2025 Important Links

Rajasthan Conductor Parichalak Question Paper 2025Click Here
Rajasthan Conductor Parichalak Answer Key 2025 DownloadClick Here
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment