Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan 65k Vacancy: राजस्थान में 65000 पदों पर 27 भर्तियों को लेकर बड़ी खबर

राजस्थान में 65000 पदों पर भर्तियो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है आचार संहिता से पहले भर्तियो के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका लगा है अब अगले साल की सभी भारतीय होगी अगले 10 दिन में आचार संहिता लगने की प्रबल संभावना है ऐसे में 65000 पदों पर हो रही 27 भर्तियो प्रभावित होगी यह भर्तियो फिर इस साल नहीं हो पाएगी अगले साल इन भर्तियो को पूरा किया जाएगा आचार संहिता के चलते 14 भर्तियो के 45000 पदों पर नियुक्तियां प्रक्रिया भी अटक जाएगी।

20000 पदों पर भर्ती परीक्षा अगले साल होगी जिन पदों पर नियुक्तियां होगी उनमें सर्वाधिक चिकित्सा विभाग की तीन बड़ी भर्तियां शामिल है उधर बेरोजगार आचार संहिता से पहले अधिक से अधिक भर्तियो की नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन एजेंसियां की धीमी गति के चलते भर्तियां अटकना तय मानी जा रही है ऐसे में माना जा रहे हैं कि जो भर्तियां वर्तमान में अटक जाएगी वह भर्तियां अगले साल संभव हो पाएगी।

Rajasthan 65k Vacancy
Rajasthan 65k Vacancy

Rajasthan 65k Vacancy

तीन ऐसी बड़ी भर्तियां है जो एजेंसी की लापरवाही की वजह से मुश्किल में पड़ गई है इनमें आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती का पेपर आउट होने की वजह से परीक्षा दोबारा करवानी पड़ी इसके चलते वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के साथ अन्य भर्तियो की प्रक्रिया धीमी हो गई इसी के साथ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से तत्कालीन अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बीच में पद छोड़ा नए अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी हुई इसी कारण सितंबर की परीक्षा अगले साल तक खिसका दी गई वही बात करें सीफू की तो राजस्थान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ने 8 भर्तियां आयोजित कर रहा है कोई परीक्षा नहीं फिर भी देरी हुई इसमें से पांच भर्तियां पिछले साल की है।

राजस्थान में वर्तमान में काफी भर्तियां है उनमें जो भर्तियां पेंडिंग चल रही है वह भर्तियां अगले साल होने की संभावना है यहां पर हम आपको बता दें की प्रमुख रूप से भर्तियां शामिल है उनमें रीट की भर्ती शामिल है रीट की कल की न्यूज़ हमने आपको पहले ही बता दिए इसमें भी रीट नई 2023 अगले साल ही आने की संभावनाएं हैं इस साल आने की संभावनाएं नहीं है क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद में कोई भी नई भर्तियां नहीं आएगी इस प्रकार से देखे तो अगले साल लगभग भर्तियां जारी होगी।

15716 पदों पर भर्तियो का शेड्यूल अगले साल के लिए पहले जारी

राजस्थान में अगले साल 15716 पदों पर भर्तियो होगी इसके लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है इसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 2058 पदों के लिए परीक्षा 3 फरवरी को आयोजित होगी, संविदा नर्स भर्ती के लिए 1588 पद रखे गए हैं जिसके लिए परीक्षा भी 3 फरवरी को आयोजित होगी, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती के लिए 5190 पद रखे गए हैं 11 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी वहीं इसी के साथ में तहसील राजस्व लेखाकार के लिए 198 पद रखे गए हैं और 11 फरवरी को परीक्षा आयोजित होगी, संगणक भर्ती के लिए 583 पद रखे गए हैं और 3 मार्च को परीक्षा आयोजित होगी सूचना सहायक भर्ती के लिए 2730 पद है और 21 जनवरी को परीक्षा आयोजित होगी वही दो बड़ी भर्तियो के लिए अभी परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है जिसमें RAS भर्ती 2023 के लिए मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया है वहीं लाइब्रेरियन पीटीआई और सहायक आचार्य के 2446 पदों के लिए भी परीक्षा तिथि घोषित नहीं हुई है।

मेरा नाम राज सिंह है और में राजस्थान का रहने वाला हूँ, मुझे ज्ञानवर्धक टॉपिक्स पर लिखना बेहद पसंद है। में वेबसाइट के माध्यम से लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन व योजनाओं के बारे में लिखता हूँ।

Leave a comment