राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आज बड़ी घोषणा की राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की मांग एवं उच्च स्तरीय समिति के अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले और बनाए गए हैं इसमें मालपुरा सुजानगढ़ और कुचामन सिटी नए जिले बनाए गए हैं इन तीन नए जिले बनने के बाद में अब राजस्थान में 53 जिले बना दिए गए हैं यानी कि अब राजस्थान 53 जिलों का हो गया है राजस्थान में नए बनाए गए जिलों की संपूर्ण जानकारी अब तक जो जिले बन चुके हैं उनके जानकारी और राजस्थान के टोटल जिलों की जानकारी सहित संभाग 22 जिलों की जानकारी भी नीचे उपलब्ध करवाई गई है
दर्शन राजस्थान में 19 नए जिले पहले ही बना दिए गए हैं 19 नए जिलों की घोषणा बजट भाषण में की थी इसके अलावा तीन नए संभाग बनाए गए थे इस प्रकार राजस्थान में कल 50 जिले और 10 संभाग बनाई गई थी इसके बाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक और बड़ी घोषणा करते हुए तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है अब कुल मिलाकर राजस्थान में 53 जिले हो गए हैं।
वर्तमान में बनाए गये नए जिले
वर्तमान में तीन नए जिलों का गठन किया गया है इसमें मालपुरा सुजानगढ़ और कुचामन सिटी नए जिले घोषित किए गए इस प्रकार इन तीनों जिलों में लंबे समय से नए जिले बनाने की मांग की गई थी सुजानगढ़ में तो वकायदा कभी दिनों तक की धरना प्रदर्शन और बाजार बंद रहे थे जिसके कारण इसकी मांग जोधपुर से उठी थी वही कुचामन सिटी की बात करें तो राजस्थान में कुचामन सिटी और डीडवाना को सामूहिक रूप से जिला बनाया गया था लेकिन बाद में डीडवाना को अलग जिला बनाने के बाद कुचामन को भी अलग से जिले बनाने की घोषणा की गई थी क्योंकि सरकार के विभाग डीडवाना में आने लग गए थे और कुचामन में नए विभागों का शुभारंभ नहीं किया गया था।
ये होंगे राजस्थान के 3 नए जिले
- मालपुरा
- सुजानगढ़
- कुचामन सिटी
इसके पश्चात कुचामन की भी नए जिले के तौर पर महंगूपुर जोर से उठी थी अब राजस्थान में कुचामन सिटी को भी नया जिला बना दिया गया है इसके अलावा मालपुरा के लोग भी काफी दिनों से आंदोलन की राय पर थी और मालपुरा को भी नया जिला बना दिया गया है इस प्रकार से तीन नए जिलों के गठन के बाद राजस्थान में कुल 53 जिले हो गए हैं।
तीन नए जिले बनने के बाद में वहां के स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर की है तीनों नए जिलों के स्थानीय निवासियों ने पटाखे और मिठाइयां बताकर खुशी जाएगी सभी लोगों ने इसके लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
और भी नए जिले बनाए जाएंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन नए जिलों की घोषणा करते समय वकायदा एक नई घोषणा और कर दी उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम और भी नए जिले बनाएंगे यानी कि इन तीन जिलों को बनाने के बाद में भी किसी भी नए जिले की मांग या डिमांड पड़ी तो सरकार के द्वारा और नए जिले बनाए जा सकते हैं
राजस्थान में अब कुल जिलों की संख्या
- अनूपगढ़
- बालोतरा
- ब्यावर
- डीग
- डीडवाना-कुचामन
- दूदू
- गंगापुरसिटी
- जयपुर
- जयपुर ग्रामीण
- केकड़ी
- जोधपुर
- जोधपुर ग्रामीण
- कोटपूतली-बहरोड
- खैरथल-तिजारा
- नीम का थाना
- फलौदी
- सलूंबर
- सांचौर
- शाहपुरा
- अजमेर
- अलवर
- बांसवाड़ा
- बारां
- बाड़मेर
- भरतपुर
- भीलवाड़ा
- बीकानेर
- बूंदी
- चित्तौड़गढ़
- चुरू
- दौसा
- धौलपुर
- डूंगरपुर
- हनुमानगढ़
- जैसलमेर
- जालौर
- झालावाड़
- झुंझुनूं
- करौली
- कोटा
- नागौर
- पाली
- प्रतापगढ़
- राजसमंद
- सवाई माधोपुर
- सीकर
- सिरोही
- श्रीगंगानगर
- टोंक
- उदयपुर
- सुजानगढ़
- मालपुरा
- कुचामन
राजस्थान में संभाग वाईज जिलों की संख्या Check
- सीकर संभाग: सीकर, झुंझुनू, नीम का थाना, चूरू
- पाली संभाग: पाली, जालौर, सांचौर, सिरोही
- बांसवाड़ा संभाग: बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़
- जयपुर संभाग: जयपुर, दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, दौसा, खैरथल, अलवर, जयपुर ग्रामीण
- बीकानेर संभाग: बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़
- अजमेर संभाग: अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन, शाहपुरा
- भरतपुर संभाग: भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, गंगापुरसिटी, सवाई माधोपुर
- कोटा संभाग: कोटा, बूंदी, बांरा, झालावाड़
- जोधपुर संभाग: जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जोधपुर ग्रामीण
- उदयपुर संभाग: उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद, सलूंबर।