राजस्थान में 16876 पदों पर भर्तीया की जाएगी यह भर्तीया कनिष्ठ अनुदेशक एलडीसी स्कूल व्याख्याता वरिष्ठ अध्यापक लाइब्रेरियन पटवारी सहित अनेक प्रकार के पदों पर होगी इन पदों की डिटेल वाइस पदों की जानकारी सहित नीचे उपलब्ध करवाई गई है।
राजस्थान में बेरोजगारों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है राजस्थान में चुनाव के बाद में बड़ी भर्तीया होगी जिसकी हम पद वाइस डिटेल आपको उपलब्ध करवाएंगे वर्तमान में आचार संहिता के कारण जो भर्तियां निकली हुई थी उन पर भी रोक लगा दी गई है इन भर्तीयों को आचार संहिता खत्म होने के बाद यानी चुनाव खत्म होने के बाद में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा इसके लिए परीक्षा तिथि पहले जारी कर दी गई है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और आरपीएससी की तरफ से अपना एग्जाम कैलेंडर पहले जारी कर दिया गया है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 5 सितंबर को एग्जाम कैलेंडर जारी किया था जिसमें जो भर्तियां आने वाली है उनकी परीक्षा तिथि घोषित की गई थी यानी कि जो भर्तीया अब होगी और उसके ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे उनके लिए परीक्षा तिथि पहले ही घोषित कर दी गई है इसका मतलब यह भर्तीया तो अवश्य होगी इतना तो पहले ही क्लियर हो चुका है अब इन भर्तीया के लिए हम आपको यह बताएंगे कि कौन सी भर्ती में कितने पद रखे गए हैं।
राजस्थान में 16876 पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए कनिष्ठ अनुदेशक : 2500 पद , एलडीसी : 3886 पद , स्कूल व्याख्याता : 2000 पद, वरिष्ठ अध्यापक : 1000 पद, लाइब्रेरियन : 800 पद, पटवारी भर्ती : 2998 पद , नायब तहसीलदार : 225 पद, महिला अधिकारिता सुपरवाइजर : 176 पद , महिला बाल विकास विभाग : 209 पद, जल संसाधन पटवारी भर्ती : 272 पद, जिलेदार : 7 पद, सामाजिक न्याय अधिकारिता ग्रेड द्वितीय : 335 पद, JEN भर्ती : 524 पद, AEN भर्ती : 737 पद , पंचायतीराज JEN : 550 पद इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा
जो ऊपर हमने भर्तीया बताइहै अगर आप किसी भी भर्ती की तैयारी शुरू करना चाहते हो तो तुरंत तैयारी शुरू कर सकते हो यह सभी भर्तीया आचार संहिता खत्म होती ही तुरंत शुरू होने वाली है कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी एक्जाम कैलेंडर का डायरेक्ट लिंक भी हम नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें आपको पता लग सके की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद में आपको कितना समय मिलेगा।
Rajasthan 16876 Post Vacancy Check
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी एक्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे