Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025: राजस्थान विद्या संबल योजना का नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत प्रत्येक कॉलेज स्कूल के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है जिसके लिए आवेदन भी अलग-अलग मांगे जा रहे हैं वर्तमान में सभी जिलों के लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं ध्यान रहे राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि प्रत्येक नोटिफिकेशन के लिए अलग-अलग रखी गई है राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन फार्म 3 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे आवेदन पत्रों की जांच एवं पैनल का अनुमोदन की 7 अक्टूबर तक होगा इसके बाद में संबंधित महाविद्यालय द्वारा गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित किए जाने की दिनांक आवश्यकता अनुसार होगी।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 OverView

DescriptionInformation
योजना का नामराजस्थान विद्या संबल योजना 2025
संगठनशिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार
अधिसूचना तिथि24 सितंबर 2025
कुल पदDistrict Wise (Guest Faculty)
पद का प्रकारगेस्ट फैकल्टी (अस्थायी)
नियुक्ति का स्थानराजस्थान के सरकारी संस्कृत महाविद्यालय
अधिकतम आयु सीमा65 वर्ष
चयन प्रक्रियाआवेदन जाँच, इंटरव्यू, मेरिट लिस्ट
आधिकारिक वेबसाइटeducation.rajasthan.gov.in/sanskrit

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं इसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं राजस्थान विद्या संबल योजना भर्ती संपूर्ण राजस्थान के लिए निकाली गई है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Application Fees

राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इसके लिए पत्र अभिव्यक्ति बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकता है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Age Limit

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तक रखी गई है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Education Qualification

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से राजस्थान संस्कृत शिक्षा सेवा नियम 2022 एवं समय संशोधित में संबंधित पद व विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार होनी चाहिए।

विद्या संबल योजना के तहत मानदेय

विद्या संबल योजना के तहत लगाए जाने वाले गेस्ट फैकल्टी को पदवार प्रति घंटा (60 मिनट) मानदेय निम्नानुसार दिया जाएगा –

प्रति घंटा मानदेयअधिकतम साप्ताहिक घंटेअवधि
₹800/-14 घंटेसेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ होने / पाठ्यक्रम पूर्ण होने अथवा 30.04.2026 तक जो भी पहले हो तक

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Selection Process

राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा किया जाएगा यानी कि कोई भी लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी इसके लिए सबसे पहले इंटरव्यू आयोजित करवाया जाएगा इंटरव्यू में पास फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए बुलाकर जॉइनिंग दी जाएगी अंतिम चयन सूची कॉलेज स्तर पर जारी की जाएगी।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Important Dates

क्रम संख्यादिनांककार्यक्रम
13 सितंबर 2025विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन
23 सितंबर 2025 से 8 सितंबर 2025 तक (महाविद्यालय समय में)आवेदन करने की तिथि
39 सितंबर 2025प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची प्रकाशित करना (प्राचार्य द्वारा)
410 सितंबर 2025 से 11 सितंबर 2025 तकपात्रता की जांच करना एवं वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना
512 सितंबर 2025आपत्तियां मांगना
613 सितंबर 2025मूल दस्तावेजों की जांच करना
715 सितंबर 2025 से 16 सितंबर 2025 तकअंतिम वरीयता सूची (स्थाई) बनाकर निदेशालय से अनुमोदन कराना
817 सितंबर 2025गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित करना
920 सितंबर 2025कार्यक्रम की अंतिम तिथि
1023 सितंबर 2025स्थान रिक्त रहने पर वरीयता क्रम अनुसार अग्रम अभ्यर्थी को आमंत्रित करना

विद्या संबल योजना के लिए वरीयता और मानदंड

क्र. सं.शैक्षणिक रिकॉर्डस्कोर
1स्नातक80 प्रतिशत और उससे अधिक = 21 60 प्रतिशत से अधिक और 80 प्रतिशत से कम = 19 55 प्रतिशत से अधिक और 60 प्रतिशत से कम = 16 45 प्रतिशत से अधिक और 55 प्रतिशत से कम = 10
2अधिस्नातक80 प्रतिशत और उससे अधिक = 25 60 प्रतिशत से अधिक और 80 प्रतिशत से कम = 23 55 प्रतिशत से अधिक और 60 प्रतिशत से कम = 20 (अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/विशिष्ट पिछड़ा वर्ग/अनाथ/विधवा/त्यागी हुई महिला अभ्यर्थियों हेतु 55 प्रतिशत से अधिक और 60 प्रतिशत से कम = 20)
3एम.फिल60 प्रतिशत और उससे अधिक = 07 55 प्रतिशत से किंतु 60 प्रतिशत से कम = 06
4पी.एच.डी.25
5यूजीसी/आरएफ सहित नेटनेट = 10 स्लेट या सेट = 08
6शोध प्रकाशन (सहकर्मी द्वारा समीक्षित अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सूचीबद्ध पत्रिका में प्रकाशित शोध पत्र हेतु 2 अंक)06
7शिक्षण / पोस्ट डॉक्टोरल अनुभव (प्रत्येक एक वर्ष के लिए 02 अंक)10
8पुरस्कारअन्तरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर (प्रतिष्ठित संगठन/भारत सरकार/भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान स्तर के निकाय द्वारा दिए गए पुरस्कार) = 03 राज्य स्तर (राज्य सरकार द्वारा दिए गए पुरस्कार) = 02

नोट :-

  1. एकाधिक पीएच.डी. पर अधिकतम = 25 अंक
  2. जो नेट या स्लेट/सेट पर अधिकतम = 10 अंक
  3. अवार्ड की सीमा में अधिकतम = 03 अंक

शिक्षण तथा शोध/शिक्षण /पोस्ट डॉक्टोरल अनुभव की अवधि एक वर्ष से कम है तो अंकों को अनुपातिक रूप से घटा दिया जाएगा।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Form Kaise Bhare

  • राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • सबसे पहले राजस्थान विद्या संबल योजना के अंदर आवेदन फार्म दिया गया है इसका प्रिंटआउट निकाल ले।
  • आवेदन फार्म को पूर्ण रूप से बदले और जो भी दस्तावेज जिसके साथ में लगते हैं वह इसके साथ में लगा दे।
  • निर्धारित स्थान पर अपनी फोटो लगानी है और निर्धारित स्थान पर अपने सिग्नेचर करके आवेदन फार्म को कंप्लीट कर लेना है।
  • अब आपको नोटिफिकेशन के अंदर कॉलेज वाइज पदों की संख्या दी गई है आप जिस भी कॉलेज के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसको लीज में व्यक्तिगत उपस्थित होकर इस आवेदन फार्म को जमा करना है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Important Links

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Form Start26 September 2025
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Last Date3 Octomber 2025
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Notification DownloadClick Here
Official Websiteeducation.rajasthan.gov.in

Leave a Comment