CSIR NML MTS Recruitment 2026: सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला में 10वीं पास एमटीएस के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के लिए मल्टीटास्मिक स्टाफ हेतु नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके लिए दसवीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों आवेदन फॉर्म भर सकते हैं सिर राष्ट्रीय धातु कर्म प्रयोगशाला भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 5 जनवरी से लेकर 6 फरवरी 2026 तक भरे जाएंगे इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है।

CSIR NML MTS Recruitment 2026 Overview

Recruitment OrganizationCSIR – National Metallurgical Laboratory
Post NameMulti Tasking Staff (MTS)
Advt No.10/2025
Vacancies22 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-1 (₹18,000 – 56,900)
Qualification10th pass
Age Limit18 to 25 years
CategoryCSIR NML MTS Recruitment 2026
Mode of ApplyOnline
Application form filling date5 January to 6 February 2026
Official Websitenml.res.in

CSIR NML MTS Recruitment 2026 Application Fees

सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला भर्ती 2026 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹500 है जबकि अन्य वर्गों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।

CSIR NML MTS Recruitment 2026 Age Limit

सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना 6 फरवरी 2026 के अनुसार की जाएगी इसके अलावा सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के निर्माण अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

CSIR NML MTS Recruitment 2026 Education Qualification

सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता एमटीएस पद हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए जबकि अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी शिक्षण योग्यता के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।

Post CodeTradeVacanciesQualification
M01MTS (General)1410th Pass
M02MTS (Electrician)02ITI in Electrician
M03MTS (Carpenter)01ITI in Carpenter
M04MTS (Fitter)01ITI in Fitter
M05MTS (Plumber)01ITI in Plumber
M06MTS (AC & Refrigeration)01ITI in AC & Refrigeration
M07MTS (COPA)02ITI in COPA

CSIR NML MTS Recruitment 2026 Selection Process

सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन शॉर्ट लिस्टिंग कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

How To Apply CSIR NML MTS Recruitment 2026

  • सीएसआईआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है सबसे पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और संपूर्ण जानकारी अच्छे से पढ़ ले।
  • इसके बाद में आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है जहां पर आवेदन फार्म आपके सामने ओपन हो जाएगा।
  • अब आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी है इसके पश्चात अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके।

CSIR NML MTS Recruitment 2026 Important Links

CSIR NML MTS Recruitment 2026 Online Form form5 January 2026
CSIR NML MTS Recruitment 2026 Online Form End6 February 2026
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitenml.res.in

Leave a Comment