Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

VMOU BEd Admission Form: घर बैठे बीएड करने के लिए आवेदन शुरू, बिना कॉलेज गए बीएड कंप्लीट होगी

वीएमओयू b.ed एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है इसमें आप घर बैठे बीएड कर सकते हैं आपको कहीं पर कॉलेज जाने की जरूरत नहीं है।

घर बैठे बीएड करने के लिए वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके तहत कोई भी अभ्यर्थी जो कॉलेज या बीएड रेगुलर नहीं कर सकता वह घर बैठे बीएड कर सकता है इसके लिए वीएमओयू की तरफ से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं आवेदन फार्म 13 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गई है।

VMOU BEd Admission Form
VMOU BEd Admission Form

वीएमओयू बीएड एडमिशन आवेदन शुल्क– वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है।

वीएमओयू बीएड एडमिशन आयु सीमा

सी एम ओ यू के द्वारा b.ed प्रवेश के लिए कोई भी आयु सीमा का प्रावधान नहीं रखा गया है किसी भी आयु सीमा का व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है।

वीएमओयू बीएड एडमिशन पाठ्यक्रम शुल्क

वीएमओयू में एडमिशन होने के पश्चात प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए 26880 रुपए आवेदन शुल्क है। यानी की प्रथम वर्ष के लिए 26880 और द्वितीय वर्ष के लिए भी 26880 रुपए शुल्क है।

वीएमओयू बीएड एडमिशन शैक्षणिक योग्यता

स्नातक/स्नातकोत्तर (कला/विज्ञान/वाणिज्य) परीक्षा सामान्य वर्ग न्यूनतम 50 प्रतिशत, बी.टेक स्नातक (विज्ञान गणित विशेषज्ञता के साथ) सामान्य वर्ग न्यूनतम 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण हों।

जिन्होंने नियमित रीति से बी.एस.टी.सी. (B.S.T.C.)/ डी.एल.एड. (D.El.Ed.) इत्यादि समकक्ष * द्विवर्षीय प्राइमरी अध्यापक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम जो एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त है उत्तीर्ण किया हुआ हो।

किसी राजकीय/गैर राजकीय (मान्यता प्राप्त) विद्यालय में वर्त्तमान में प्राइमरी कक्षाओं (कक्षा 1 से 5 अथवा कक्षा 1 से 8) को पढ़ाने वाले अध्यापक हों।

प्रदेश के अनुसूचित जाति /जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमीलेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमीलेयर), द्विव्यांग तथा विधवा एवं तलाकशुद्धा महिला अभ्यर्थियों को उक्त स्नातक/स्नातकोत्तर अर्हता प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी।

वीएमओयू बीएड एडमिशन आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र, BSTC मार्कशीट, 10वी कक्षा की मार्कशीट, 12वी कक्षा की मार्कशीट, बी.ए. की मार्कशीट, एम.ए. की मार्कशीट, आयु प्रमाण पत्र, शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र (विश्व विद्यालय द्वारा दिए गए प्रारूप मे), जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/ST-SA)(OBC- Non Creamy layer/ SBC- Non Creamy layer/ SBC- Non Creamy layer/EWS: एक वर्ष से पूर्व का नहीं होना चाहिए)

सेवारत / सेवामुक्त सेवानिवृत्त रक्षाकर्मी प्रमाण पत्र, कश्मीरी विस्थापित प्रमाण पत्र, तलाकशुदा महिला प्रमाण पत्र (न्यायालय द्वारा दी गई तलाक की प्रति सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित), विधवा आवेदकों (पति का मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बन्धित पंचायतनगर निगम/नगर पालिका से हस्ताक्षरित), परित्यक्ता संवर्ग कीमहिलाएं न्यायालय से जारी डिक्री की सत्यापित प्रति संलग्न करें, विकलांग प्रमाण पत्र ( सम्बन्धित डी.एम.एच.ओ.के द्वारा प्रमाण पत्र)

वीएमओयू बीएड एडमिशन के लिए चयन प्रक्रिया

वर्तमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी b.ed एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों का चयन ग में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर क्या जाएगा वरीयता सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा सूचित किया जाएगा इसके अलावा सभी अभ्यर्थी अधिकारी की वेबसाइट से भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

वीएमओयू बीएड एडमिशन आवेदन प्रक्रिया

वीएमओयू b.ed एडमिशन के लिए सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना है आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है या फिर आप नजदीकी ईमित्र कैफे के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

VMOU BEd Admission Form Check

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

वीएमओयू बीएड एडमिशन फॉर्म अंतिम तिथि- 31 जनवरी
अप्लाई ऑनलाइन- Click Here
ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Click Here

मेरा नाम राज सिंह है और में राजस्थान का रहने वाला हूँ, मुझे ज्ञानवर्धक टॉपिक्स पर लिखना बेहद पसंद है। में वेबसाइट के माध्यम से लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन व योजनाओं के बारे में लिखता हूँ।

Leave a comment