Territorial Army Rally Bharti 2025: टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है भारतीय प्रादेशिक सेवा के अंदर जनरल ड्यूटी और ट्रेड्समैन के पदों के लिए प्रादेशिक सेवा भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यह भर्ती प्रत्येक राज्य के लिए निकल गई है टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थी अपने हेड क्वार्टर पर होने वाली भर्ती का शेड्यूल चेक करें इसी के अनुसार आपको वहां पर उपस्थित होना है टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती के लिए 15 नवंबर से रैली भर्ती आयोजित करवाई जाएगी।

Territorial Army Rally Bharti 2025 Overview

ParticularDetails
OrganizationTerritorial Army (Southern Command)
Recruitment Year2025–26
Posts AvailableSoldier (GD, Clerk, Tradesmen, etc.)
Total Units13 Infantry Battalions
Recruitment Dates15 November to 1December
Mode of SelectionPhysical Test, Medical, Trade Test, and Written Exam
Recruitment TypeRally-Based (Zone-Wise)
Official Websitewww.jointerritorialarmy.gov.in

Territorial Army Rally Bharti 2025 Application fees

टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है।

Territorial Army Rally Bharti 2025 Age Limit

ट्यूटोरियल आर्मी रैली भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष तक रखी गई है आयु की गणना पंजीकरण की अंतिम तिथि के अनुसार होगी।

Territorial Army Rally Bharti 2025 Education Qualification

टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ में दसवीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अलावा प्रत्येक सब्जेक्ट में 33% अंक होने चाहिए।

Territorial Army Rally Bharti 2025 Selection Process

आर्मी रैली भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन फिजिकल टेस्ट लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र (केवल सरपंच/एसएचओ/स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा जारी)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • 20 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो (कंप्यूटर प्रिंटआउट स्वीकार नहीं किए जाएंगे)
  • शैक्षिक योग्यता की मूल अंकतालिका
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • सरपंच/एमसी द्वारा जारी अविवाहित प्रमाण पत्र (अविवाहित के लिए) या तहसीलदार/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रमाण पत्र (विवाहित उम्मीदवारों के लिए)

Territorial Army Rally Bharti 2025 Form Kaise Bhare

टेरिटोरियल आर्मी रैली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए आपको रैली स्थल पर प्रात 2:00 बजे रिपोर्टिंग करनी है प्रातः सुबह 5:00 बजे के बाद में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी यानी रात के 2:00 बजे ही आपको सेंटर पर उपस्थित होना है जहां पर रैली आयोजित करवाई जाएगी।

Territorial Army Rally Bharti 2025 Important Links

Territorial Army Rally Bharti 2025 Form Start15 November 2025
Territorial Army Rally Bharti 2025 Form End1 December 2025
Territorial Army Rally Bharti 2025 NotificationClick Here
Official Websitehttps://territorialarmy.in/page/1

Leave a Comment