SSC MTS Self Slot Booking 2026: एसएससी एमटीएस सेल्फ स्लॉट सिलेक्शन के लिए आधिकारिक जारी, आवेदन शुरू

एसएससी एमटीएस सेल्फ स्टॉल बुकिंग के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके अनुसार एसएससी एमटीएस और हवलदार के लिए स्टॉल चयन 16 जनवरी से लेकर 25 जनवरी 2026 तक रात्रि 11:00 बजे तक कर सकते हैं इसमें सभी अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार परीक्षा शहर और परीक्षा डेट का चुनाव कर सकते हैं अभ्यर्थियों को एक बार स्टॉल चुनने के बाद उसे बदला नहीं जा सकेगा।

SSC MTS Self Slot Booking 2026 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameMTS (Non-Technical), Havaldar
VacanciesTotal 8021 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-1
Job LocationAll India
CategorySSC MTS Self Slot Booking 2026
Mode of ApplyOnline
Application form filling date26 June to 24 July 2025
Exam DateStarting 4th February 2026
Exam Slot Selection16 to 25 January 2026
Official Websitessc.gov.in

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से किया जाएगा इसके लिए एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए शहर की जानकारी 30 जनवरी को जारी की जाएगी इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक दो या तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा इस संबंध के अंदर 16 जनवरी को ऑफिशल नोटिस जारी किया है।

SSC MTS Self Slot Booking 2026 Latest News

कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार एसएससी एमटीएस और हवलदार के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 26 जनवरी से लेकर 24 जुलाई 2025 तक भरे गए थे ऑनलाइन आवेदन फार्म समाप्त होने के बाद में इसके लिए एग्जाम डेट घोषित की गई एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए टोटल पद 8021 रखे गए हैं इसके अंदर आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक रखी गई है पदों की संख्या एमटीएस के लिए 678 रखी गई है वही हवलदार के लिए 1221 रखी गई है।

एसएससी एमटीएस और हवलदार के लिए परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2026 को किया जाएगा एसएससी एमटीएस हवलदार के लिए यहां पर सबसे पहले हम आपको बता दें की परीक्षा डेट और परीक्षा शहर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें इंस्टॉल सिलेक्शन 16 जनवरी से शुरू हो चुका है और अंतिम तिथि 25 जनवरी को रात्रि 11:00 बजे तक रखी गई है यहां पर स्टाल साइन के बाद में परीक्षा शहर की जानकारी 30 जनवरी को जारी की जाएगी।

SSC MTS Self Slot Booking 2026 Important Links

SSC MTS Self Slot Booking 2026Click Here
SSC MTS 2025 Exam Slot Selection NoticeClick Here
Official Websitessc.gov.in

Leave a Comment