Rajasthan VDO Exam Date 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम डेट जारी यहां से चेक करें

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी एक्जाम डेट 2025 जारी कर दी गई है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार ग्राम विकास अधिकारी के लिए परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर 2025 को एक ही परी के अंदर किया जाएगा।

Rajasthan VDO Exam Date 2025 OverView

ParticularsDetails
Conducting BodyRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NameVillage Development Officer (VDO) / Gram Vikas Adhikari
Total Vacancies850 (683 in Non‑TSP Areas; 167 in TSP Areas)
Notification Release17 or 18 June 2025
Application Window19 June – 25 July 2025
Exam Date2 November 2025 (Sunday) – revised from earlier scheduled 31 August 2025
Mode of ExamSingle shift written examination (likely offline/OMR-based)
Selection ProcessWritten Exam → Document Verification
EligibilityGraduation in any discipline; additional computer qualification may be required
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan VDO Exam Date 2025 Latest News

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के लिए परीक्षा डेट जारी हो गई है जिन अभ्यर्थियों को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा डेट का इंतजार था अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है इसके लिए 2 नवंबर को परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी सबसे पहले हम आपको बता दें कि इसके अंदर पहले एग्जाम डेट घोषित की गई थी लेकिन उस एग्जाम डेट को बदल दिया गया क्योंकि इसके लिए एक ही पारी में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी पहले इसके लिए 31 अगस्त को परीक्षा घोषित की गई थी अब इसे 2 नवंबर रखा गया है।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के लिए 850 पदों पर भर्ती आयोजित करवाई जा रही है इसके लिए पहले पद का नाम ग्राम सेवक रखा गया था जिसे बदलकर अब राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी रख दिया गया है इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से ठीक 7 दिन पहले जारी होंगे परीक्षा के अंदर एडमिट कार्ड के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी एक्जाम डेट चेक करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी एक्जाम डेट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद में आपको होम पेज पर न्यूज़ क्षेत्र पर एक बार क्लिक कर देना है।
  • आप जैसे यहां पर क्लिक करोगे तो फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा इसके अंदर आपको विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर नोटिस दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यह नोटिस डाउनलोड कर लेना है और इसके अंदर एग्जाम डेट की जानकारी चेक करनी है।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी एक्जाम डेट 2025 चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Comment