Rajasthan Pre Deled BSTC 2026: राजस्थान प्री डीएलएड 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान प्री डीएलएड 2026 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो अभ्यर्थी राजस्थान बीएसटीसी करना चाहते हैं उनके लिए राजस्थान प्री डीएलएड का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 2 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक भरे जाएंगे जिसके लिए परीक्षा की डेट बाद में घोषित की जाएगी यहां पर प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए राजस्थान बीएसटीसी पास होना आवश्यक है प्री डीएलएड के लिए सामान्य और संस्कृत दोनों के लिए आवेदन फार्म मांगे गए हैं।

Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 OverView

विवरणजानकारी
परीक्षा का नामप्री डी.एल.एड. परीक्षा 2026 (पूर्व में BSTC)
कोर्स2 वर्षीय डी.एल.एड. (सामान्य/संस्कृत)
आयोजक संस्थावर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा
अधिसूचना संख्या01/2026
आवेदन प्रारंभ तिथि02 दिसंबर 2025
आवेदन अंतिम तिथि31 दिसंबर 2025
परीक्षा तिथिबाद में घोषित की जाएगी
आवेदन शुल्क (एक कोर्स)₹450/-
आवेदन शुल्क (दोनों कोर्स)₹500/-
अधिकृत वेबसाइटhttps://predeledraj2026.com

Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 Application Fees

राजस्थान प्री डीएलएड के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो इसके लिए सामान्य और संस्कृत किसी एक पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क है जबकि दोनों पाठ्यक्रम में एक साथ आवेदन करने के लिए ₹500 आवेदन शुल्क है।

Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 Age Limit

राजस्थान प्री डीएलएड के लिए आयु सीमा की बात करें तो इसके लिए कम से कम आयु सीमा का कोई प्रावधान नहीं है जबकि अधिकतम आयु सीमा अधिकतम 28 वर्ष तक रखी गई है आयु के अंदर सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी और आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार होगी।

Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 Education Qualification

राजस्थान प्री डीएलएड के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए और अन्य केटेगरी के लिए 45% अंकों के साथ पास होनी चाहिए।

Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 Syllabus

भागविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य ज्ञान50150
मानसिक क्षमता50150
शिक्षण योग्यता50150
i. भाषा योग्यता (अंग्रेजी)2060
ii. भाषा योग्यता (संस्कृत)
या
iii. भाषा योग्यता (हिंदी)
3090
कुल200600

Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 Selection Process

राजस्थान प्री डीएलएड के लिए सिलेक्शन मेरीट के आधार पर तैयार होगा यानी कि पेपर के अंदर आपके जितने ज्यादा अंक बनेंगे उतनी ही आपको नजदीक के अंदर कॉलेज मिलेगी और अच्छी कॉलेज मिलेगी यानी आप जो कॉलेज लेना चाहते हैं वही कॉलेज मिल जाएगी लेकिन अगर आपके नंबर काम है तो फिर आपको दूर की कॉलेज मिलेगी।

How To Apply Rajasthan Pre Deled BSTC 2026

  • राजस्थान के अंदर संचालित विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों में दो वर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन को स्टार्ट करना है।
  • अब आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी है अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके पश्चात आपको अपना आवेदन शुल्क का भुगतान करना है फिर नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके।

Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 Important Links

Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 Online Form Start02 December 2025
Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 Last Date 31 December 2025
Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 NotificationClick Here
Rajasthan Pre Deled BSTC 2026 Apply OnlineClick Here
Official Websitehttps://predeledraj2026.com/

Leave a Comment