Rajasthan Patwari Cut Off 2025: राजस्थान पटवारी कैटिगरी वाइज कट ऑफ यहां से चेक करें

राजस्थान पटवारी के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2025 को दो पारियों में किया गया था राजस्थान पटवारी की परीक्षा समाप्त होने के बाद में आप सभी अभ्यर्थी राजस्थान पटवारी कट ऑफ 2025 का इंतजार कर रहे हैं राजस्थान पटवारी के लिए कैटिगरी वाइज कट ऑफ जारी की जाएगी जो की रिजल्ट के साथ में पीडीएफ में जारी होती है राजस्थान पटवारी की संभावित कैटिगरी वाइज कट ऑफ हम आपके यहां पर उपलब्ध करवा रहे हैं।

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 OverView

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NamePatwari
Advt No.02/2025
Vacancies3705
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level-5 (₹20,800 to ₹32,000 per month)
Job LocationRajasthan
CategoryResult
Exam ModeOffline
Question paper release date17 August 2025
Official Answer Key release date5 September 2025
Patwari Cut Off & Result DateExpected in 2nd week of October
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 Latest News

राजस्थान पटवारी के लिए परीक्षा 17 अगस्त को आयोजित करवाई गई पटवारी परीक्षा के लिए परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करवाई गई थी जिसमें पहली पारी का समय सुबह 9:00 से लेकर 12:00 बजे तक रखा गया था वहीं दूसरी पारी का समय शाम को 3:00 बजे से लेकर 6:00 तक रखा गया था राजस्थान पटवारी के लिए आधिकारिक रूप से उत्तर कुंजी 5 सितंबर को पहले ही जारी कर दी गई है अब इसके लिए परिणाम अक्टूबर महीने में जारी किया जाएगा राजस्थान पटवारी के लिए जो अभ्यर्थी कट ऑफ का इंतजार कर रहे थे उनको हम यहां पर संभावित कट ऑफ बता रहे हैं।

राजस्थान पटवारी की परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे जो 300 अंकों के थे इसके अंदर नेगेटिव मार्किंग रखी गई थी जिसमें नेगेटिव मार्किंग आईटीआई भाग रखी गई थी राजस्थान पटवारी परीक्षा के अंदर हिंदी रीजनिंग और गणित के सवाल सरल थे इसके अलावा अंग्रेजी और कारण जीके के सवाल अभ्यर्थियों के लिए थोड़ा कठिन थे राजस्थान पटवारी परीक्षा का आयोजन से 305 पदों के लिए किया जा रहा है जिसमें लगभग 6.75 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा था।

राजस्थान पटवारी के लिए रिजल्ट अक्टूबर की शुरुआत में जारी किया जाएगा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से यह परिणाम जारी किया जाएगा जो की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा इसके लिए फाइनल उत्तर कुंजी भी परिणाम के साथ में ही जारी होगी।

Rajasthan Patwari  First & Second Shift Cut Off 2025

राजस्थान पटवारी परीक्षा के लिए फर्स्ट शिफ्ट और सेकंड शिफ्ट कट ऑफ किस प्रकार से रहेगी राजस्थान पटवारी परीक्षा की अभ्यर्थियों को एग्जाम के बाद में प्रथम पारी पेपर वापस ले लिया गया था उन्हें घर पर पेपर नहीं ले जाने दिया गया था लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 17 अगस्त को शाम को ही पेपर ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया जबकि दूसरी पारी में अभ्यर्थियों को पेपर घर पर ले जाने की अनुमति रखी गई अलग-अलग एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार सामान्य वर्ग की कट ऑफ 225 अंक के आसपास रहने की संभावना है जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कट ऑफ 220 अंक के आसपास रह सकती है।

राजस्थान पटवारी परीक्षा का प्रथम पेपर दूसरे पेपर की तुलना में थोड़ा सा सरल था इसमें दूसरे परी के अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन में फायदा भी हो सकता है राजस्थान पटवारी परीक्षा के परिणाम के साथ में कट ऑफ जारी की जाएगी फिलहाल हम आपको एक संभावित कट ऑफ कैटिगरी वाइज भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि इसके अनुमानित कटऑफ कितनी रह सकती है।

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 Category Wise Marks

CategoryMale Expected Cut OffFemale Expected Cut Off
General225 to 231220 to 225
OBC221 to 225217 to 221
EWS216 to 221211 to 216
MBC217 to 221213 to 217
SC209 to 213204 to 209
ST206 to 211201 to 206

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 Kaise Check Kare

  • राजस्थान पटवारी कट ऑफ चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर सबसे पहले आपको कैंडिडेट कॉर्नर पर क्लिक करना है जहां पर आपके सामने रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसके बाद में आपको राजस्थान पटवारी कट ऑफ मार्क्स 2025 पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी जिसमें कैटिगरी वाइज कट ऑफ मार्क्स दिया गया है इसे चेक कर ले।

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 Important Links

Rajasthan Patwari Cut Off 2025 ReleaseOctomber 2nd Week
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/
Home PageStudyGovtHelp.in

Leave a Comment