राजस्थान जमाबंदी नकल का उपयोग हम जमीन कितनी है कहां पर जमीन स्थित है यह देखने के लिए करते हैं राजस्थान के अंदर जमाबंदी की नकल ऑनलाइन माध्यम से निकाल जाती है जिसको हम अलग-अलग नाम से बोलते हैं राजस्थान जमाबंदी नकल अपना खाता से हम निकाल सकते हैं इसके लिए आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जमाबंदी नकल की जरूरत पड़ती है जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना या अन्य योजना के लिए जमाबंदी नकल साथ में लगाने पर ही इसका लाभ दिया जाता है।
Rajasthan Jamabandi Nakal Apnakhata OverView
| विषय | विवरण |
|---|---|
| पोर्टल का नाम | अपना खाता राजस्थान (Apna Khata Rajasthan) |
| सेवा का नाम | राजस्थान जमाबंदी नकल / खसरा नकल ऑनलाइन देखना |
| राज्य | राजस्थान |
| विभाग का नाम | राजस्व विभाग, राजस्थान सरकार |
| मुख्य उद्देश्य | नागरिकों को ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड (जमाबंदी, खसरा, नक्शा आदि) की सुविधा उपलब्ध कराना |
| लाभार्थी | राजस्थान राज्य के सभी भू-स्वामी (जमीन मालिक) |
| ऑनलाइन पोर्टल लिंक | https://apnakhata.raj.nic.in |
| सेवा की विशेषता | घर बैठे अपनी जमीन की जमाबंदी नकल, खसरा विवरण, नामांतरण जानकारी देख सकते हैं |
| आवश्यक जानकारी | जिला, तहसील, ग्राम, खसरा नंबर या नाम |
| सेवा की स्थिति | सक्रिय (Active) |
| संबंधित विभाग संपर्क | राजस्व मंडल, राजस्थान (Revenue Department Rajasthan) |
| मोबाइल से एक्सेस | हाँ, मोबाइल ब्राउज़र या राजस्व विभाग के पोर्टल के माध्यम से संभव |
| अन्य नाम जिनसे लोग सर्च करते हैं | Rajasthan Jamabandi Nakal, Apna Khata Rajasthan, Apna Khata Jamabandi, Raj Jamabandi, Rajasthan Bhulekh, Rajasthan Land Record, Apna Khata Nakal |
Rajasthan Jamabandi Nakal Apnakhata Download
राजस्थान जमाबंदी नकल के लिए सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि अगर आपके जमीन है तो आपको पता होगा कि उसकी नकल निकाली जाती है इसी को जमाबंदी नकल कहा जाता है हम अक्सर देखते हैं कि हम अपनी जमीन का विवरण देख लेने के लिए जमाबंदी को निकाल लेते हैं और उसके अंदर देखते हैं कि कितने बीघा जमीन है कहां पर स्थित है कौन सा खसरा नंबर है कौन सा खाता संख्या है इसके अलावा किस नाम से दर्ज है हम यह भी पता लगा सकते हैं कि यह सामूहिक खाते के अंदर है या अलग-अलग खातों के अंदर डिवाइड की गई है।
राजस्थान जमाबंदी के साथ में आप जमाबंदी की नकल नामांतरण के लिए आवेदन सहमति विभाजन के लिए आवेदन सीमा ज्ञान के लिए आवेदन आवेदन की वर्तमान स्थिति सीमा ज्ञान प्रतिक्रिया और गिरदावरी विवरण भी देख सकते हैं यहां पर एक बात का विशेष ध्यान रखें कि राजस्थान जमाबंदी की नकल बिल्कुल निशुल्क दी जाती है इसके लिए सरकार की तरफ से ₹1 भी नहीं लिया जाता इसके अलावा आप पटवारी के सिग्नेचर के साथ में आप राजस्थान जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकते हैं वह भी घर बैठे।
Rajasthan Jamabandi Nakal Online
राजस्थान जमाबंदी नकल को डाउनलोड करने का प्रोसेस भी हम आपको बताएंगे इसके अलावा आसान तरीका बताएंगे जिससे आप घर बैठे ही राजस्थान जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकेंगे अक्सर राजस्थान में लाखों लोग जमाबंदी नकल डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन वेबसाइट सही काम नहीं करती है और उन्हें पता भी नहीं होता है कि किस स्थिति में कैसे डाउनलोड किया जा सकता है जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है आज हम आसान से प्रोसेस बता मुझे जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से जमाबंदी नकल डाउनलोड कर सकेंगे।
How To Check Rajasthan Jamabandi Nakal Apnakhata
- राजस्थान जमाबंदी नकल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो आपको राजस्थान जमाबंदी नकल की आधिकारिक वेबसाइट अपना खाता राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको जमाबंदी नकल के ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने आपका जिला पूछा जाएगा जिसमें आपको अपने जिले का नाम दर्ज करना है।
- अब आगे आपको अपनी तहसील दर्ज करनी है।
- यहां पर आपको कोसला पद्धति जमाबंदी और ऑनलाइन जमाबंदी दिखाई देगी अगर आप पिछले सालों के जमाबंदी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको चौसला प्रगति डाउनलोड करना है और ऑनलाइन जमाबंदी के अंदर आपको वर्तमान की जमाबंदी नकल दिखाई देगी।
- अब आपके सामने सभी गांव के नाम दिखाई देंगे इसमें आपको अपना नाम देखना है आप जिस भी ग्राम के हैं उसे ग्राम का नाम का चयन कर लेना है।
- अब आपके सामने जमाबंदी की प्रतिलिपि और नामांतरण की प्रतिलिपि दो ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें आपको जमाबंदी की प्रतिलिपि पर क्लिक करना है।
- आप फिर से आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको वर्तमान नल पर क्लिक कर देना है।
- यहां पर आपके सामने खाता संख्या है तो उसे खाता संख्या पर दर्ज करना है अगर आपके पास में खसरा संख्या है तो खसरा संख्या को दर्ज कर देना है अगर आपके पास में दोनों ही नहीं है तो आप नाम के माध्यम से भी अपनी जमाबंदी नकल निकाल सकते हैं।
- इसके पश्चात आपके सामने जमाबंदी की नकल दिखाई देगी जिसमें नीचे लिखा गया है नकल सूचनार्थ और यह हस्ताक्षरता अधिकृत नकल।
- यहां से आपको नकल को डाउनलोड कर लेना है और सुरक्षित अपने पास रख लेना है।
Rajasthan Jamabandi Nakal Apnakhata Important Links
| Rajasthan Jamabandi Nakal Apnakhata Download | Click Here |
| Official Website | https://apnakhata.rajasthan.gov.in |
