राजस्थान जेल प्रहरी के लिए रिजल्ट जारी कर दिया गया है अब सभी अभ्यर्थी राजस्थान जेल प्रहरी 10 गुना कैंडिडेट लिस्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं इसके लिए 10 गुना लिस्ट जारी करके अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा इसलिए अभ्यर्थी जाना चाहते हैं कि उनका राजस्थान जेल प्रहरी 10 गुना कैंडिडेट लिस्ट में नाम है या नहींराजस्थान जेल प्रहरी 10 गुना लिस्ट जारी कर दी गई है जिसका डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है राजस्थान जेल प्रहरी 10 गुना लिस्ट के एडमिट कार्ड नीचे दिए गए हैं।
Rajasthan Jail Prahari 10 Guna Candidate List Overview
| भर्ती का नाम | Rajasthan Jail Prahari Recruitment 2025 |
|---|---|
| विभाग | राजस्थान कारागार विभाग |
| पोस्ट का नाम | जेल प्रहरी (Jail Warder) |
| सूची का प्रकार | 10 गुना अभ्यर्थी सूची |
| चयन का आधार | लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक |
| अगला चरण | शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) |
| स्थिति | जल्द जारी होगी |
Rajasthan Jail Prahari 10 Guna Candidate List Download
राजस्थान जेल प्रहरी के लिए 10 गुना कैंडिडेट लिस्ट की बात करें तो इसके अंदर जितने पद है उसका 10 गुना अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट के तहत फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा यानी कि राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के अंदर टोटल पदों की संख्या 968 है इस प्रकार 10 गुना कैंडिडेट की लिस्ट बनाई तो इसमें 9680 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा जिसमें अस्थाई जेल प्रहरी प्रोविजनल मेरीट लिस्ट जारी की जाएगी।
राजस्थान जेल प्रविधि 10 गुना कैंडिडेट लिस्ट के अंदर सबसे पहले मैं आपको बता दें कि इसकी लिस्ट जारी होने के पश्चात आपको फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर देनी है और इसके लिए डेट जारी की जाएगी उसे डेट को आपको फिजिकल एक के लिए पहुंचना है वहां पर आपको राजस्थान जेल प्रहरी फिजिकल को पास करना जरूरी रखा जाएगा।
राजस्थान जेल प्रहरी 10 गुना कैंडिडेट लिस्ट कब जारी होगी
राजस्थान जेल प्रहरी 10 गुना कैंडिडेट लिस्ट की बात करें तो इसके लिए अभी तक किसी प्रकार की कोई डेट फिक्स नहीं की गई है लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज के द्वारा इसको लेकर सूचना जारी की गई है उन्होंने बताया कि राजस्थान जेल प्रहरी 10 गुना लिस्ट कैंडिडेट तैयार हो गई है जो कि संबंधित विभाग को भेज दी जाएगी विभाग की अब इसकी सूचना आगे की देंगे।
Rajasthan Jail Prahari Category Wise 10 Guna Candidate List
राजस्थान जेल प्रहरी के लिए जो 10 गुना मेरिट लिस्ट जारी होगी उसके अंदर प्रत्येक कैटेगरी की अलग-अलग 10 गुना लिस्ट जारी होगी यहां पर ध्यान रखें सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस एससी एसटी अभी की अपनी कैटेगरी के अनुसार लिस्ट जारी होगी जो की सभी को मिलाकर 10 गुना में जारी होगी यह भी ध्यान रखें कि अपनी कैटिगरी के अनुसार भी आप 10 गुना में आना अनावश्यक है।
Rajasthan Jail Prahari Provisional Merit list चेक करने कि प्रकिया
- राजस्थान जेल प्रहरी प्रोविजनल कैंडिडेट लिस्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां पर आपको राजस्थान जेल प्रहरी प्रोविजनल कैंडिडेट लिस्ट पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी जिसमें चेक कर ले कि आपका नाम है या नहीं।
Rajasthan Jail Prahari 10 Guna Candidate List Important Links
| Rajasthan Jail Prahari Physical Admit Card 2025 | Link-1st, Link-2nd |
| Rajasthan Jail Prahari 10 Guna Candidate List Release | Tsp List, Non Tsp List |
| Official Website | https://rssb.rajasthan.gov.in/ |
