Rajasthan BSTC Waiting List Allotment: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड वेटिंग लिस्ट जारी

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट 25 अगस्त को जारी की गई है जिसके लिए विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, इस लिस्ट में जिस भी अभ्यर्थियों का नंबर आया है वह नोटिस के अनुसार अपनी कॉलेज फीस 29 अगस्त तक और कॉलेज में रिपोर्टिंग 30 अगस्त तक करें।

Rajasthan BSTC Waiting List Allotment OverView

ParticularsDetails
OrganizationDepartment of Elementary Education, Rajasthan
Exam / CoursePre D.El.Ed (BSTC) 2025
Phase3rd Waiting List Allotment
List Publication Date25 August 2025 (Evening)
Fee Payment Window26 August 2025 – 29 August 2025 (₹13,555/- online)
Institute Reporting (by candidates)26 August 2025 – 30 August 2025
Document Verification by Institutes26 August 2025 – 30 August 2025
Provisional Admission Slip Download26 August 2025 – 30 August 2025
Mode of PaymentOnline (E-Mitra / Net Banking / Debit-Credit Card / UPI)
Official Portalpredeledraj2025.in

Rajasthan BSTC Waiting List Allotment Latest News

राजस्थान बीएसटीसी के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है राजस्थान में संचालित विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों में 2 वर्षीय डीएलएड सामान्य और संस्कृत पाठ्यक्रम के लिए इस बार प्रवेश हेतु राज्य सरकार के आरक्षण के नियमों के तहत तृतीय आवंटन सूची जारी की गई थी जिसके अंदर रिक्त हुई सीटों के लिए भी वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है।

यहां पर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा राजस्थान प्री डीएलएड के लिए परीक्षा कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था जिसके बाद में कॉलेज आवंटन की गई और अब अंतिम सूची में जारी हो गई है।

क्रम संख्याविवरणतिथि
1तीसरी सूची का प्रकाशन25.08.2025 (सोमवार) सायं तक
2तीसरी सूची अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क (₹13,555/-) का ऑनलाइन भुगतान (ई-मित्र / नेट बैंकिंग / डेबिट / क्रेडिट कार्ड / UPI द्वारा)26.08.2025 (मंगलवार) से 29.08.2025 (शुक्रवार) तक
3अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करना26.08.2025 (मंगलवार) से 30.08.2025 (शनिवार) तक
4शिक्षा संस्थान द्वारा प्रवेशार्थियों के दस्तावेज का सत्यापन एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना26.08.2025 (मंगलवार) से 30.08.2025 (शनिवार) तक
5संस्था द्वारा मान्यकरण उपरांत अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉग-इन से प्रोविजनल प्रवेश पर्ची प्राप्त करना26.08.2025 (मंगलवार) से 30.08.2025 (शनिवार) तक

राजस्थान प्री डीएलएड वेटिंग लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड वेटिंग लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहां पर जाने के पश्चात आपको होम पेज पर नोटिस और अनाउंस का ऑप्शन मिलेगा जिसके नीचे नोटिस दिया गया है।
  • अब आपके यहां पर अधिक सूचना दी गई है जो की डाउनलोड कर ले इस अधिसूचना में आपको राजस्थान बीएसटीसी थर्ड वेटिंग लिस्ट के बारे में जानकारी दी गई है।

राजस्थान बीएसटीसी वेटिंग लिस्ट अलॉटमेंट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Comment