Rajasthan Agriculture Subsidy Check: राजस्थान कृषि विभाग सब्सिडी जारी यहां से चेक करें

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की तरफ से अनेक योजनाओं के लिए सब्सिडी शुरू की गई है जिसमें किसानों की लिस्ट जारी कर दी गई है यानी कि जिन किसानों ने एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अंदर अलग-अलग यंत्र के लिए आवेदन फॉर्म भरा था उनकी सब्सिडी के लिए लिस्ट जारी कर दी गई है अब उनका बिल जमा करना है इसके बाद में डायरेक्ट सब्सिडी उनके अकाउंट में डाल दी जाएगी।

Rajasthan Agriculture Subsidy Check OverView

ParticularsDetails
Scheme NameRajasthan Agriculture Subsidy 2025
Launched ByGovernment of Rajasthan
Implemented ThroughRaj Kisan Portal (rajkisan.rajasthan.gov.in)
BeneficiariesFarmers of Rajasthan (especially small and marginal farmers)
Subsidy Offered40% to 70% based on category and equipment type
ObjectiveTo promote modern farming and increase agricultural productivity
Key BenefitsSubsidy on drip irrigation, solar pumps, tractors, seeds, fertilizers, and equipment
Application ModeOnline via Raj Kisan Portal using SSO ID
Payment MethodDirect Benefit Transfer (DBT) to farmer’s bank account
Helpline Number1800-180-1551

Rajasthan Agriculture Subsidy Latest News

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के तहत क्षेत्र तलाई फॉर्म फाउंड डिग्गी सिंचाई पाइपलाइन, जल होज, फवारा सेट, खेत की तारबंदी कृषि यंत्र आदि के लिए सब्सिडी जाती है उनके लिए सबसे पहले आवेदन फार्म भरे जाते हैं उसके बाद में किस को यह यंत्र खरीदना होता है खरीदने के पश्चात आपको ऑनलाइन माध्यम से अपना बिल जमा करना होता है जिसके लिए पहले बिल जमा होगा उसके बाद में सरकार के द्वारा आपका डायरेक्ट बैंक अकाउंट के अंदर सब्सिडी दे दी जाती है।

राजस्थान में किसानों को किन-किन योजनाओं के तहत सब्सिडी दी जाती है उनका नाम Raj Kisan Subsidy 2025, Rajasthan Kisan Subsidy Scheme, Raj Kisan Yojana Online Apply, Rajasthan Agriculture Subsidy 2025, Raj Kisan Portal Registration, Raj Kisan Subsidy Online Form, Rajasthan Farmer Subsidy Scheme, Raj Kisan Solar Pump Subsidy, Raj Kisan Drip Irrigation Subsidy, Raj Kisan Portal Subsidy Rajasthan, Rajasthan Government Farmer Scheme, Agriculture Subsidy in Rajasthan, Raj Kisan Subsidy Status Check, Rajasthan Farmer Equipment Subsidy, Raj Kisan Scheme Subsidy, Rajasthan Kisan Anudan Yojana Subsidy, Rajasthan Kisan Yojana Subsidy, Rajasthan Kisan Yojana Subsidy for Drip Irrigation System, Raj Kisan Solar Pump Subsidy Application Process, Raj Kisan Subsidy 2025 Online Status Check, Raj Kisan Anudan Yojana for SC/ST Farmers, Raj Kisan Subsidy on Tractor and Agricultural Equipment, Rajasthan Agriculture Subsidy for Small Farmers, Raj Kisan Portal DBT Payment Status.

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अंदर राज किशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फार्म लिए जाते हैं यहां पर किसानों के अलग-अलग सुविधा दी जाती है जिसमें कृषि उद्यान कृषि विपणन विभाग राजस्थान स्टेट सीट्स कारपोरेशन के लिए सुविधाएं दी जाती है इसमें कृषि के तहत अलग-अलग योजनाएं चलाई जाती है यहां पर सब्सिडी की योजना भी प्रत्येक के लिए अलग-अलग रखी गई है जिसमें आपको जिस यंत्र के लिए आवेदन किया है उसी के हिसाब से आपको सब्सिडी दी जाती है यहां पर पुरुष वर्ग के लिए लगभग 40% के आसपास सब्सिडी रखी गई है वहीं महिला वर्ग के लिए 50% के आसपास की सब्सिडी रखी गई है।

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राज किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें सबसे पहले आपको सिलेक्ट टाइप के अंदर सब्सिडी का चयन करना है।
  • अब आपके सामने सिलेक्ट स्कीम सब्सिडी ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको एग्रीकल्चर का चयन करना है।
  • अब आपके सामने सिलेक्ट स्कीम सब्सिडी दिखाई देगी जिसमें आपने जिस भी स्कीम के लिए आवेदन किया है उसे स्कीम का चयन करें।
  • अब आगे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है जो आवेदन फॉर्म भरते समय आपको मिला था।
  • इसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई देगी इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास भी सुरक्षित रख सकते हैं इसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपका आवेदन फार्म कहां तक पहुंचा है आपका आवेदन फार्म स्वीकार हुआ है या अस्वीकार हुआ है।

Rajasthan Agriculture Subsidy Check

Rajasthan Agriculture Subsidy CheckClick Here
Official Websitehttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment