Rajasthan 4th Grade Cut Off 2026: राजस्थान फोर्थ ग्रेड कैटिगरी वाइज संभावित कट ऑफ जारी

राजस्थान 4th ग्रेड भर्ती के लिए परीक्षा 19 सितंबर, 20 सितंबर 21 सितंबर कुछ है पारियों में संपन्न हो चुकी है परीक्षा समाप्त होने के बाद में इसके लिए प्रश्न पेपर भी जारी कर दिए गए हैं राजस्थान फोर्थ ग्रेड के अंदर जिन भी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है वह सभी अभ्यर्थी अब राजस्थान फोर्थ ग्रेड कट ऑफ 2025 के बारे में जानना चाहते हैं यहां पर हमने आपको राजस्थान फोर्थ ग्रेड कट ऑफ कैटिगरी वाइज उपलब्ध कराई है।

Rajasthan 4th Grade Cut Off 2026 OverView

Recruitment OrganizationRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NameGroup D Employee 4th Class
Advt No.19/2024
Vacancies53749
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level L-1
Job LocationRajasthan
CategoryRSSB Class IV Employee Cut Off 2025
Exam ModeOffline
Exam Date19, 20, 21 September 2025
Total Shift6th
Admit Card Release Date12 September 2025
Official Question Paper Released21 September 2025
Answer Key Releaselikely by next week
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan 4th Grade Cut Off 2026 Latest News

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए टोटल पदों की संख्या 53721 रखी गई है राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अंदर कुल 2471066 लोगों ने आवेदन फॉर्म भरा था इसमें से 2117198 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है यानी कि अगर परीक्षा में उपस्थित की बात करें तो 85.68% उपस्थिति रही है जो की काफी अच्छी मानी जा सकती है।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से मास्टर प्रश्न पेपर जारी कर दिए गए हैं इस प्रश्न पेपर के आधार पर सभी अभ्यर्थियों ने कितने प्रश्न सही हुए हैं और कितने गलत यह मिलान भी कर लिए है क्योंकि विभिन्न कोचिंग संस्थान के द्वारा आंसर की जारी कर दी जाती है जिसके आधार पर आप पता लगा सकते हैं कि आपके कितने प्रश्न सही है और कितने गलत हैं।

Rajasthan 4th Grade Shift Wise Cut Off 2026

राजस्थान फोर्थ ग्रेड के लिए छह पारियों में परीक्षा आयोजित करवाई गई थी जो की अलग-अलग शिफ्ट के अंदर परीक्षा आयोजित करवाई गई इसलिए इसके लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी और इसके आधार पर कट ऑफ एक ही जारी की जाएगी लेकिन नॉर्मलाइजेशन के आधार पर सभी परियों के जो नंबर से उनमें फर्क आएगा, राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से लेकर 19 अप्रैल 2025 तक भरे गए थे इसके बाद में इसके लिए परीक्षा का आयोजन 3 दिन तक 19 सितंबर से 21 सितंबर तक 38 जिलों में करवाया गया यहां पर परीक्षा का समय सुबह की पारी के लिए 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम की पारी के लिए 3:00 बजे से 5:00 बजे तक रखा गया था।

Rajasthan 4th Grade Category Wise Cut Off 2026

राजस्थान फोर्थ ग्रेड की केटेगरी वाइज कट ऑफ कितनी रहेगी इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एमबीसी सभी के लिए अलग-अलग कट ऑफ रहेगी सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि राजस्थान फोर्थ ग्रेड चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए जो हम आपको कट ऑफ उपलब्ध करवा रहे हैं यह विभिन्न कोचिंग संस्थान और विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है ऑफिशल कट ऑफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से जारी की जाएगी जो कि कुछ भिन्न हो सकती है।

अनुसूचित क्षेत्र

CATEGORYSUB CATEGORYCUT OFF MARKS
GENGEN116.4909
FEM105.4976
WID.4.6143
DIV.53.1944
EX3.0184
SCGEN105.412
FEM97.3662
WID.0.2731
DIV.45.1998
EXNA
STGEN95.2353
FEM92.1806
WID.0.0033
DIV.9.4442
EXNA
B/LV0.0033
HI0.3242
LD/CP33.6563
MI/MD0.3242
SP0.0033

गैर अनुसूचित क्षेत्र

CATEGORYSUB CATEGORYCUT OFF MARKS
GENGEN146.3279
FEM135.6506
WID.32.6964
DIV.86.0888
EX0.0033
SCGEN126.0259
FEM114.4693
WID.0.0033
DIV.51.5655
EXNA
STGEN117.0626
FEM110.8956
WID.0.0033
DIV.38.7189
EXNA
GEN-EWSGEN131.6337
FEM122.0484
WID.0.2585
DIV.47.0655
EXNA
OBCGEN138.2739
FEM128.3747
WID.0.0033
DIV.62.9038
EXNA
MBCGEN132.7357
FEM116.6476
WID.0.0033
DIV.57.8038
EXNA
SAHGEN0.0143
FEM0.0033
WID.0.0033
DIV.0.0033
B/LV0.0033
B/LV BACKLOG0.0033
HI0.0033
HI BACKLOG
LD/CP
LD/CP BACKLOG73.1223
MI/MD0.0033
SP0.0033

राजस्थान फोर्थ ग्रेड चपरासी के अंदर प्रश्नों की संख्या हमने बताई है कैटिगरी वाइज जो हमने 75 से 80 बताए हैं यह प्रश्नों की संख्या है इसी हिसाब से प्रत्येक कैटेगरी के लिए बताए हैं इसमें संभावित कट की बात करें तो 75 से 80% करने वाले सामान्य के अंदर है वही ओबीसी के अंदर 70 से 75 प्रश्नों की संख्या सही करने वाले का नंबर आ सकता है वहीं पर अनुसूचित जाति में 65 से 70 और अनुसूचित जनजाति के अंदर 60 से 65 रहने की संभावना है इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वाले के लिए 70 से 73 और एमबीसी के लिए भी 70 से 73 प्रश्न जिनके जिनके सही हो रहे हैं उनका नंबर आने की संभावना है।

How To Check Rajasthan 4th Grade Cut Off 2026

  • राजस्थान फोर्थ ग्रेड कट ऑफ 2026 चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको होम पेज पर रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • यहां से आपको राजस्थान फोर्थ ग्रेड रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर लेनी है।
  • अब इसके अंदर राजस्थान फोर्थ ग्रेड कट ऑफ 2026 दिखाई देगी इसमें आपको कैटिगरी वाइज कट ऑफ चेक कर लेनी है।

Rajasthan 4th Grade Cut Off 2026 Important Links

Rajasthan 4th Grade Cut Off 2026 Releaseofficial
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment