Mahindra Empowerher Scholarship 2025: महिंद्रा एम्पावरहर स्कॉलरशिप का नोटिफिकेशन जारी

महिंद्रा एम्पावरहर स्कॉलरशिप योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसके तहत कक्षा 9 से लेकर 12 तक पढ़ने वाली छात्राएं और सामान्य विषयों के अंदर स्नातक और स्नातकोत्तर छात्राओं को ₹5500 की छात्रवृत्ति दी जाएगी महिंद्रा एम्पावरहर स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर रखी गई है जिसमें इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकती है।

Mahindra Empowerher Scholarship 2025 Overview

विभागविवरण
स्कॉलरशिप का नामMahindra EmpowerHer Scholarship 2025
संचालनकर्ता संस्थाMahindra & Mahindra Limited (Auto & Farm Division)
उद्देश्यभारत की योग्य एवं जरूरतमंद छात्राओं को उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
पात्रताकेवल छात्राएँ (Female Students) – जो कक्षा 9 से 12 या किसी स्नातक/परास्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हों
शैक्षणिक योग्यतापिछली परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त
आय सीमापरिवार की वार्षिक आय ₹4,00,000 या उससे कम
सहायता राशि₹5,500 (एकमुश्त अनुदान)
अंतिम तिथि15 नवम्बर 2025
लाभार्थी क्षेत्रसम्पूर्ण भारत
चयन प्रक्रियाआवेदन सत्यापन → शैक्षणिक मेरिट → दस्तावेज़ जांच → अंतिम चयन सूची

महिंद्रा एम्पावरहर स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य गरीब छात्राओं को मदद करना है ताकि वह आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सके इसके लिए महिंद्रा एम्पावरहर स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है योजना के लिए आवेदन पहले ही शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर रखी गई है।

Mahindra Empowerher Scholarship Eligibility

  • महिंद्रा एम्पावरहर स्कॉलरशिप के लिए पात्रता की बात करें तो इसके अंदर कक्षा 9 से लेकर 12 तक पढ़ने वाली छात्राएं इसके अलावा स्नातक पाठ्यक्रम जिसके अंदर सामान्य विषय और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की छात्राएं आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक को अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष में काम से कम 50% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  • इसके अलावा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम अवेडा को अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष सेमेस्टर में काम से कम 70% अंक आवश्यक है।
  • इसके अलावा परिवार की वार्षिक आय ₹400000 से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए संपूर्ण भारत से आवेदन फार्म कर सकते हैं।
  • हालांकि छात्रवृत्ति सभी वर्गों के लिए है लेकिन अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन को प्राथमिकता दी जाएगी।

Mahindra Empowerher Scholarship Benifits

महिंद्रा एम्पावरहर स्कॉलरशिप योजना के तहत प्रत्येक छात्र को जो इसमें चयनित होगी इसमें 5500 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

Mahindra Empowerher Scholarship Documents

  • महिंद्रा एम्पावरहर स्कॉलरशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज की बात करें तो पासपोर्ट साइज का फोटो होना चाहिए।
  • इसके अलावा वर्तमान प्रवेश प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • पिछले वर्ष का शैक्षणिक अंक की अंक तालिका होनी चाहिए।
  • कक्षा 10वीं और 12वीं की अंक तालिका होनी चाहिए।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹400000 से कम होनी चाहिए जिसके लिए आपको वेतन पर्ची या किसी सरकारी प्राधिकरण से प्रमाण पत्र या आईटीआर देना होगा।
  • जिस सत्र में आप पढ़ रहे हो उसकी रसीद आवेदन शुल्क की या पूरे साल भर की शुल्क की।
  • पहचान प्रमाण पत्र आधार कार्ड राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस।
  • बैंक खाता पासबुक की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • जाति और विकलांगता प्रमाण पत्र।

How To Apply Mahindra Empowerher Scholarship

  • महिंद्रा एम्पावरहर स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है सबसे पहले इसके अंदर जो भी जानकारी दी गई है उसे अच्छे से चेक कर ले।
  • इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें जहां पर आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी है।
  • अब अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • किसके पक्ष आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन को फाइनल सबमिट कर देना है और इसका प्रिंटआउट में निकाल लेना है।

Mahindra Empowerher Scholarship Important Links

Mahindra Empowerher Scholarship Yojana 2025 Online Form End15 November 2025
Mahindra Empowerher Scholarship NotificationClick Here
Mahindra Empowerher Scholarship Apply OnlineClick Here
Official Websitehttps://www.mahindra.com/

Leave a Comment