Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Life Good Scholarship: 12वीं पास छात्र-छात्राओं को मिलेंगे 100,000 रूपए आवेदन फार्म शुरू

लाइफ गुड छात्रवृत्ति छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं इसके तहत 1 लाख की छात्रवृत्ति दी जाएगी आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई रखी गई है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के छात्र-छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम लाइव गुड छात्रवृत्ति योजना रखा गया है जिसके तहत ₹100000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी इसके लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 23 मई रखी गई है।

Life Good Scholarship
Life Good Scholarship

इस योजना के लिए देशभर का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसके लिए कुछ पात्रता रखी गई है छात्रों को भारत भर के चुनिंदा कॉलेजों/संस्थानों से स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (किसी भी शैक्षणिक वर्ष) करना चाहिए, प्रथम वर्ष के छात्रों को अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए, योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय ₹800000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस योजना के तहत सभी छात्र-छात्राओं को जो इसके लिए पात्र है उनको ₹100000 की छात्रवृत्ति दी जाएगी इसके लिए नीचे दिए गए फॉर्मेट में आपको आवेदन करना होगा मिलने वाले पर आपको शैक्षणिक कार्य यानी शिक्षा के ऊपर खर्च करना होगा।

इस योजना का आवेदन करने के लिए आपके पास में कक्षा 12 की मार्कशीट और पिछले वर्ष/सेमेस्टर की मार्कशीट (दूसरे/तीसरे/चौथे वर्ष के छात्रों के लिए), सरकार द्वारा जारी पते का प्रमाण (जैसे, आधार कार्ड), पारिवारिक आय का प्रमाण (निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक): आयकर रिटर्न (आईटीआर) विवरण, वेतन पर्ची, फॉर्म 16 (यदि वेतनभोगी हैं), बीपीएल/राशन कार्ड , तहसीलदार/बीडीपी द्वारा हस्ताक्षरित आय प्रमाण प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए), ग्राम पंचायत से पत्र/प्रमाणपत्र (हस्ताक्षरित एवं मुद्रांकित)

प्रवेश का प्रमाण (कॉलेज/स्कूल आईडी कार्ड, शैक्षणिक शुल्क रसीद) और शुल्क संरचना, संस्थान से बोनाफाइड प्रमाण पत्र, लाभार्थियों के बैंक खाते का विवरण, फोटो आवश्यक रूप से होनी चाहिए।

लाइफ गुड छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

इसके लिए ऑनलाइन मोड में आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए नीचे आपको डायरेक्ट लिंक दिया गया है जिस पर आपको क्लिक करना है।

यहां पर क्लिक करने के बाद में आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की सहायता से रजिस्टर्ड कर लेना है।

अब आपको सभी जानकारी सही-सही बनी है और अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करके आवेदन फार्म को कंप्लीट करना है इसके पश्चात आवेदन का सुरक्षित प्रिंटआउट भी निकाल लेना है।

छात्रवृत्ति के अंदर आपका नंबर आने के पश्चात आपको कंपनी की तरफ से सूचित कर दिया जाएगा।

Life Good Scholarship Check

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आवेदन की अंतिम तिथि: 23 मई 2024

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें

मेरा नाम राज सिंह है और में राजस्थान का रहने वाला हूँ, मुझे ज्ञानवर्धक टॉपिक्स पर लिखना बेहद पसंद है। में वेबसाइट के माध्यम से लेटेस्ट जॉब नोटिफिकेशन व योजनाओं के बारे में लिखता हूँ।

19 thoughts on “Life Good Scholarship: 12वीं पास छात्र-छात्राओं को मिलेंगे 100,000 रूपए आवेदन फार्म शुरू”

  1. Sir,mare RE-NEET karvani he jethi kari ne mara ghrna fees bhari sake tem nathi to please try to andersteding to please mari mdd karo ne atla mate me aa shcolarseep nu from bharyu che
    Atle please hoy sake tem bane am vela hal karjo please ne sir hu request karu hu

    Reply
  2. Sir please help me I am in great need of money my father has died now I have a child at home please contribute something to help me thank you

    Reply

Leave a comment