ISRO Recruitment 2025: इसरो भर्ती का क्लर्क, असिस्टेंट फायरमैन और कुक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

इसरो भर्ती का असिस्टेंट राजभाषा लाइट व्हीकल ड्राइवर हैवी व्हीकल ड्राइवर फायरमैन और कुक के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे इसके लिए पुरुष अभ्यर्थी संपूर्ण भारत से आवेदन फार्म कर सकते हैं।

ISRO Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationISRO VSSC
Post NameVarious Posts
Advt No.VSSC-332
Vacancies39
Job LocationAll India
CategoryISRO VSSC Recruitment 2025
Reopen Notice Release24 September
Online Form Start24 September
Official Websitevssc.gov.in

ISRO Recruitment 2025 Application fees

इसरो भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए ₹500 रखा गया है इसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को ₹500 रिफंड कर दिया जाएगा, आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

ISRO Recruitment 2025 Age Limit

इसरो भर्ती के लिए आयु सीमा प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग रखी गई है जिसमें असिस्टेंट के लिए 28 वर्ष अधिकतम आयु सीमा है वही लाइट व्हीकल ड्राइवर के लिए 35 वर्ष आयु सीमा अधिकतम रखी गई है इसके अलावा हैवी व्हीकल ड्राइवर के लिए 35 और फायरमैन के लिए 25 और कुक के लिए 35 वर्ष अधिकतम आयु सीमा रखी गई है।

ISRO Recruitment 2025 Education Qualification

इसरो भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार से रखी गई है।

Post NameVacancyQualification
Assistant (Rajbhasha)02 (UR-1, OBC-1)Graduation with 60% Marks + Typing
Light Vehicle Driver-AISRO Recruitment UpdatesVSSC Driver Posts0522 (UR-14, OBC-07, EWS-03, SC-02, ST-01)SSLC/SSC/10th + LVD License + 03 Yrs Exp.
Heavy Vehicle Driver-A05 ((UR-3, OBC-2)SSLC/SSC/10th + HVD + 5 Yrs Exp
Fireman-A03 (UR)SSLC/SSC
Cook01 +01 (UR)SSLC/SSC + 05 Yrs Exp

ISRO Recruitment 2025 Selection Process

इसरो भर्ती के लिए चाइल्ड प्रक्रिया के अंदर सभी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और अपने पद के अनुसार टेस्ट के आधार पर लिया जाएगा इसके पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

How To Apply ISRO Recruitment 2025

इसरो भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए नोटिफिकेशन पहले जारी कर दिया गया है।

  • सबसे पहले आपको इसरो भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है और जो भी जानकारी दी गई है उसे अच्छे-अच्छे चेक कर लेना है।
  • अब आपके यहां पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है जहां पर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें दी गई जानकारी अच्छे से भर देनी है और अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है इसके पश्चात नीचे दिए गए समीर बटन पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके।

ISRO Recruitment 2025 Important Links

ध्यान रहे इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म फिर से रिओपन किए गए हैं

ISRO Recruitment 2025 Online Form Start24 September 2025
ISRO Bharti 2025 Online Form End08 Octomber 2025
Reopen NoticeClick Here
ISRO Vacancy NotificationClick Here
ISRO Recruitment Apply Online(24.09.2025)
Official Websitehttps://www.vssc.gov.in/

Leave a Comment