IB Security Assistant MT Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी अस्सिटेंट भर्ती का 455 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी अस्सिटेंट मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती का 455 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है आईबी भर्ती गृह मंत्रालय ने जारी की है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक भरे जाएंगे इसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन फॉर्म भर सकते हैं यह भर्ती संपूर्ण भारत के लिए निकल गई है।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Overview

ParticularsDetails
Recruitment OrganizationIntelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs, Govt. of India
Post NameSecurity Assistant/ Motor Transport (SA/MT)
Total Vacancies455 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-3, Rs. 21,700 – 69,100/- plus allowances
Notification TypeShort Notice (Detailed notification to be released soon)
CategoryIB Recruitment 2025
Official Websitemha.gov.in

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Application Fees

आईबी सिक्योरिटी अस्सिटेंट मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 650 रुपए आवेदन शुल्क है जबकि अन्य वर्गों के लिए 550 रुपए आवेदन शुल्क है आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Age Limit

आईबी सिक्योरिटी अस्सिटेंट मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक रखी गई आयु की गणना 28 सितंबर 2025 के अनुसार की जाएगी और सभी वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Education Qualification

इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी अस्सिटेंट मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती के लिए शिक्षण योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अलावा लर्निंग मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और 1 साल का अनुभव होना चाहिए।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Selection Process

आईबी भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा जिसमें टियर फर्स्ट के लिए परीक्षा होगी और इसमें पास होने वालों को टियर सेकंड प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जाएगा जिसमें ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू आयोजित होगा पहला पेपर 100 अंक का होगा और दूसरा प्रैक्टिकल 50 अंक का आयोजित करवाया जाएगा इसके प्रचार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके मेडिकल एग्जामिनेशन करवाया जाएगा।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Exam Pattern and Syllabus

The written exam pattern for this recruitment is given below.

  • Time Duration: 1 Hour
  • Negative Marking: 1/4th
  • Qualifying Marks:
    • Gen/ EWS: 30%
    • OBC: 28%
    • SC/ ST: 25
SubjectQuestionsMarks
General Awareness2020
Basic Transport/ Driving Rules2020
Quantitative Aptitude2020
Reasoning2020
English2020
Total100100

How To Apply IB Security Assistant MT Recruitment 2025

  • आईबी सिक्योरिटी अस्सिटेंट मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले और संपूर्ण जानकारी चेक कर ले।
  • इसके पश्चात अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें और आवेदन फार्म को ओपन कर लें।
  • अब आपको आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी है अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी कंप्लीट करने के पश्चात आवेदन का प्रीव्यू एक बार चेक कर ले इसके पश्चात आवेदन का प्रिंट आउट निकाल ले ताकि भविष्य में काम आ सके।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Important Links

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 form Start6 September 2025
IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Online Application form Last Date28 September 2025
Apply OnlineClick Here
Official NotificationDownload Here
Official Websitehttps://www.mha.gov.in/en

Leave a Comment