हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग एचएसएससी ने अभी हाल ही में ग्रुप डी के 13356 पदों के लिए भर्ती आयोजित करवाई थी इस भर्ती के लिए परीक्षा समाप्त होने के बाद में संभावित आंसर की जारी कर दी गई है अभ्यर्थी बेसब्री से कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं यहां पर हमने आपको एचएसएससी ग्रुप डी कट ऑफ उपलब्ध करवा दी है।
एचएसएससी में ग्रुप डी के 13356 पदों के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी सीईटी परीक्षा का आयोजन किया गया था इस परीक्षा के अंदर 13 लाख 76337 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा देने के लिए 65.08% अभ्यर्थी उपस्थित हुए परीक्षा देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 854561 रही इस प्रकार से उपस्थिति काफी कम रही परीक्षा के बाद पदों के हिसाब से एक पद के लिए 63 अभ्यर्थियों के बीच में कंपटीशन होगा यह कंपटीशन कम अभ्यर्थी होने के बावजूद भी काफी टाइट रहेगा।
एचएसएससी ग्रुप डी लेटेस्ट अपडेट
एचएससी ग्रुप डी के लिए परीक्षा समाप्त होने के बाद में आधिकारिक रूप से आंसर की इसी हफ्ते जारी कर दी जाएगी और 1 महीने के अंदर परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा इस प्रकार यह भर्ती बहुत ही कम समय में पूरी होने की संभावना है सीईटी के लिए उत्तर कुंजी एक-दो दिन में जारी होगी और उसके तुरंत बाद में कुछ समय में परिणाम जारी कर दिया जाएगा यानी परीक्षा के दिन से 1 महीने में रिजल्ट जारी होगा।
एचएसएससी ग्रुप डी के लिए नोटिफिकेशन 5 जून 2023 को जारी किया गया था नोटिफिकेशन में 13536 पदों के लिए भर्ती आयोजित की जा रही है इसके लिए आवेदन फार्म शुरू होने के बाद में 6 जुलाई तक आवेदन फार्म भरे गए थे इसके पश्चात सीईटी हरियाणा ग्रुप डी के लिए 21 और 22 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित करवाई गई एचएसएससी ग्रुप डी के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है और अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जा रहा है।
परीक्षा समाप्त होने के बाद में अभ्यर्थी बेसब्री से रिजल्ट और कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं हम आपको एक संभावित कट ऑफ यहां पर उपलब्ध करा रहे हैं ध्यान रहे हैं यह एक संभावित कट ऑफ है यह विभिन्न कोचिंग संस्थान और विषय विशेषज्ञ के द्वारा तैयार की गई है आधिकारिक कट ऑफ रिजल्ट के समय एचएसएससी की तरफ से जारी की जाएगी।
HSSC Group D Cut Off Marks Check
General:- 70 अंक
EWS: 68 अंक
BCB: 68 अंक
BCA: 65 अंक
SC: 64 अंक
PH: 58 अंक
ESM: 51 अंक
ESP: 50 अंक
ऊपर हमने जो कट ऑफ बताई है यह एचएसएससी ग्रुप डी की संभावित कट ऑफ है इसमें 4 या 5 नंबर ऊपर नीचे कट ऑफ रह सकती है संभावित कट ऑफ हमने ऊपर बता दी है आधिकारिक कट ऑफ जैसे जारी होगी तुरंत हम आपके यहां पर सूचना दे देंगे।