होली के ऊपर हम एक दूसरे को शुभकामनाएं संदेश के तौर पर बधाई देते हैं आपको हमने यहां पर अलग-अलग शुभकामनाएं संदेश स्पेशल तौर पर उपलब्ध कराए हैं जिसे आप यहां से कॉपी करके अपने मित्र और परिवारजनों को भेज सकते हैं।
24 मार्च को होली है होली के पर्व पर हम एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं देश भर में होली और छोटी होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है आज हमने आपको होली के दिन अपने दोस्तों और करीबियों को विश्व मैसेज करने के लिए शुभकामनाएं संदेश तैयार किए हैं ताकि आप यहां से कॉपी करके अपने मित्रों दोस्तों को आसानी से भेज सके।
अगर आप मोबाइल पर किसी भी व्यक्ति को शुभकामनाएं संदेश भेजना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग यहां पर मैसेज तैयार करके दिए गए हैं आपको जो भी अच्छा मैसेज लगे उसे कॉपी करें और अपने व्हाट्सएप पर पेस्ट करके भेज दे यह बहुत ही शानदार मैसेज है।
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
Happy Holi
खुदा करे हर साल चांद बन के आए,
दिन का उजाला शान बन के आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहमान बन कर आए।
हैपी होली
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है।
रंगो के त्योहार में सभी रंगों की हो भ्रमर,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपके दिल से हर बार।
हैपी छोटी होली
खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की शुभकामनाएं
होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे-भीगे गीत सुनाती
पिचकारी से रंग बरसाती।
हैप्पी होली
फाल्गुन की मस्ती सब ओर छाई है,
कदम-कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना…
जिंदगी में हर पल हो आपको खुशियां नसीब,
ऐसी मेरी ओर से होली की शुभकामनाएं
होली के दिन की ये अपनी मुलाकात याद रहेगी,
गुलाल की ये बरसात याद रहेगी,
तुझे मिले हमेशा रंगीन दुनिया ऐसे ही,
मेरे दिल की खुद से यही फरियाद रहेगी
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं >
गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली 2024
होली खुशियां लेकर आई है,
रंगो की खुशियां हवाओं में छाई है,
तुम हो मेरे साथ इस खुशी में आज,
जैसे जिंदगी भी रंगो में नहाई है।
हैपी होली
रास रचाये गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारे।
होली की मंगल शुभकामनाएं।
इन रंगों से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ मनाये छोटी-छोटी खुशियां,
तभी हंसेगी साथ हमारे दुनियां,
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियां,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनिया।
हैपी होली
वो गुलाल की ठंडक, वो शाम की रौनक,
वो लोगों का गाना, वो गलियों का चमकना,
वो दिन में मस्ती, वो रंगों की धूम,
होली आ गई है, होली है…
हैपी होली
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
हैपी होली
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली।
हमारी संस्कृति की गोद में पलकर ही हम सभी का जग में सत्कार हो।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली का पर्व समाज में व्याप्त हर कुरीति को जड़ से मिटाए।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली प्रतीक बने चेहरों से उदासी का रंग उड़ाने का
और खुशियों को गले लगाने का।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी और उमंगो भरी शुभकामनाएं
हैपी होली
रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ
लगा दो आज दोस्ती का रंग सबको यारों,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
तुम मानो या ना मानो हमको है प्यार,
हम प्यार का इन शब्दों में करते है इजहार,
मक्के की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगा दो ये दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
हैपी होली
सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,
गालों पे गुलाल और पानी की बौछार,
सुख-समृद्धि और सफलता का हार,
मुबारक हो आपको रंगो का त्योहार।
हैपी छोटी होली
लाल-गुलाबी रंग है,
झूम रहा संसार, सूरज की किरण
खुशियों की बहार, चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
हैपी छोटी होली
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।
चलो आज हम बरसों पुरानी
अपनी दुश्मनी भुला दें।
कई होलियां सूखी गुजर गई
इस होली पर आपस में रंग लगा लें।
हैपी छोटी होली
Happy Holi Wishes SMS Check
गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली,
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैपी छोटी होली