Diwali Wishes Message in Hindi: दीपावली के लिए शुभकामनाएं संदेश यहां से कॉपी करें और अपने दोस्तों को भेजें

दीपावली का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है सभी लोग एक दूसरे को बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं आज पूरे देश भर में लोग मिठाइयां बांटते हैं और एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं बाहर काम करने वाले या पढ़ाई करने वाले लोग भी अपने घर पर लौटते हैं और सभी मिलजुल कर दीपावली खुशियों के साथ मनाते हैं अगर आप अपने दोस्तों परिवारजनों को दीपावली की शुभकामनाएं संदेश देना चाहते हैं तो हमने आपको नीचे अलग-अलग संदेश मैसेज दिए हैं जो आप कॉपी करके अपने दोस्तों को परिवारजनों को रिश्तेदारों को भेज सकते हैं और उनको शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Diwali Wishes 2025 – दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं हिंदी में

  • घर-घर हो खुशहाली
  • हर कोई मनाए दिवाली
  • गले मिलकर सबको कहो
  • दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • गणेश-लक्ष्मी का हो घर में वास,
  • बांटें खुशियां, रहे अपनों का साथ,
  • भगवान राम को करके याद,
  • दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • धन की वर्षा हो इतनी की
  • हर जगह आपका नाम हो
  • दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
  • यही शुभकामना है हमारी
  • ये दीवाली आपके लिए बहुत खास हो
  • हैप्पी दीवाली 2025
  • रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए
  • लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आए
  • हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
  • आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं
  • दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • आंगन में रंगोली बनाएं
  • घर के द्वार पर दीये जलाएं
  • सुख-समृद्धि आपके घर को आए
  • आपको दीवाली की शुभकामनाएं
  • दीपों का ये पावन पर्व
  • आपके लिए लाए खुशियां हजार
  • लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
  • हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
  • हैप्पी दीवाली 2025
  • दीप जगमगाते रहें
  • सबके घर झिलमिलाते रहें
  • साथ हों सब अपने
  • सब यूं ही मुस्कुराते रहें
  • दीवाली की शुभकामनाएं

  • सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
  • घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
  • सेहत भी रहे अच्छी आपके चेहरे पर लाली हो,
  • हंसते रहें आप और आसपास खुशहाली ही खुशहाली हो।
  • दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • मां लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो,
  • गणेश का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
  • आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
  • दिवाली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
  • दीप जगमगाते रहे, घर झिलमिलाते रहे,
  • साथ रहे हम जब, तो दिल मुस्काते रहे,
  • मां लक्ष्मी की कृपा बने हमपर,
  • धन वैभव सब पाते रहे,
  • आपके घर की चौखट पर, खुशियां सदा आती रहे
  • दिवाली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
  • जगमगाएंगे हर तरफ दीये, घर में होगा लक्ष्मी जी का वास
  • दीपावली का यह शुभ दिन, आपके लिए हो बेहद खास।
  • दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • यह दीपोत्सव आपके
  • जीवन को स्नेह,समृद्धि,
  • सुख-शांति,सौहार्द एवं
  • अपार खुशियों की रौशनी से
  • आलोकित करे…!
  • आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
  • शुभम् करोति कल्याणम आरोग्यम धन सम्पदा
  • शत्रु बुद्धि विनाशाय दीप ज्योति नमोस्तुते।।
  • दीपों के पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
  • दीपों का ये त्योहार,
  • लाया खुशियां हजार,
  • मुबारक हो आप सभी को,
  • दिवाली का त्योहार!!
  • दीवाली की शुभकामनाएं
  • 8.घर को दीपक मिले आकाश को महताब मिले
  • इस दिवाली पे इन आँखों को तेरा ख्वाब मिले
  • दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

  • दीप जलते-जगमगाते रहें, हम आपको और आप हमें याद आते रहें, जब तक जिंदगी है, ये दुआ है हमारी कि, आप हमेशा मुस्कुराते रहें। शुभ दीपावली!
  • मां लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश जी का निवास हो, और मां दुर्गा के आशीर्वाद से, आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। शुभ दीपावली।
  • दीपक की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए, दुआ है कि जो चाहो आप, वो खुशी मंजूर हो जाए। आपके घर में लक्ष्मी-गणेश का वास हो। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना, दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना। हैप्पी दिवाली।
  • लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार, सोने-चांदी से भर जाए आपका घर-बार, जीवन में आएं खुशियां अपार, शुभकामना हमारी करो स्वीकार। आपको और आपके परिवार को दीवाली की ढेर सारी बधाई।
  • दीप जलते-जगमगाते रहें, हम आपको और आप हमें याद आते रहें, जब तक जिंदगी है, ये दुआ है हमारी कि, आप हमेशा मुस्कुराते रहें। शुभ दीपावली!
  • पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार, मुबारक हो आपको दीवाली का त्योहार। यह दीवाली आपके लिए खुशियों की बहार लाए, और मां लक्ष्मी की कृपा से आपका घर-बार धन-धान्य से भर जाए। हैप्पी दिवाली।
  • दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः।
  • दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते।।
  • दिवाली महापर्व की अनेक शुभकामनाएं!
  • दीपों की रौशनी से जगमगाता हर आंगन,
  • खुशियों की सौगात लाए हर जीवन।
  • आपके घर में सुख-समृद्धि का उजाला फैले,
  • हर दिन आपके जीवन में त्योहार जैसा महके।
  • दिवाली की शुभकामना
  • दीपों का यह पावन त्योहार
  • आपके लिए लाए खुशियां हजार
  • प्रकाश एवं खुशियों के महापर्व दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • अन्धकार पर प्रकाश की शाश्वत विजय के पर्व ‘दीपावली’ की मंगलमय शुभकामनाएं। प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे।
  • गणेश जी से मिले बुद्धि का वरदान,
  • लक्ष्मी जी से मिले धन-संपदा का दान।
  • यही कामना है हमारी
  • इस दिवाली आप पाएं सुख-समृद्धि और मान सम्मान
  • दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

  • दीये की रोशनी जब जले, जीवन का अंधेरा सब दूर हो,
  • इस दिवाली मांगो जो आप, भगवान को सब मंजूर हो.
  • हैप्पी दिवाली
  • घर सजाएं, मन सजाएं,
  • दिल से दिल का दीप जलाएं,
  • इस त्योहार हम सब अपने
  • प्रेम ज्योत से दिवाली मनाएं.
  • शुभ दीपावली
  • 16. सेहत बनी रहे अच्छी
  • सदैव रहें रोगों से दूर
  • बरसे मां लक्ष्मी की कृपा
  • घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर
  • दिवाली की शुभकामनाएं
  • जगमगाएंगे हर तरफ दीये, घर में होगा लक्ष्मी जी का वास
  • दीपावली का यह शुभ दिन आपके लिए हो बेहद खास।
  • दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
  • यह दीवाली आपके लिए नए अवसर, नई उपलब्धियां और नए सपने लेकर आए, आप एक सितारे की तरह चमकें, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
  • मां लक्ष्मी का हाथ हो, धन-दौलत की बरसात हो
  • धरती पर न रहे कोई दरिद्र, यहां मां का आशीर्वाद हो
  • दिवाली की शुभकामनाएं
  • दिवाली की रोशनी,
  • मिठाइयों की मिठास,
  • दियों की जगमगाहट,
  • धन की बरसात,
  • हर पल हर दिन आपके लिए त्योहार
  • दीवाली की शुभकामनाएं

1. दीपों से रोशन हर रास्ता बनाओ, दिल में नई उमंगों का दीप जलाओ,
हर ग़म को पीछे छोड़ दो अब,
इस दिवाली को मुस्कुराहटों से सजाओ।

2. अंधेरे में भी रौशनी तलाश लो,
टूटे सपनों में फिर से आस लो,
मां लक्ष्मी करें कृपा अपार,
हर घर में खुशियों की बरसात हो।

3. तेल की बाती सी जलती रहे उम्मीद,
हर दीप में बस जाए नई प्रीत,
इस दिवाली हर ग़म हो रुखसत,
और जीवन में आए बस संगीत।

4. रौशनी से भर दो हर कोना,
मिटा दो मन का हर कोहरा,
दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
लाए आपके जीवन में सुनहरा सवेरा।

5. दीपों की लौ में सजे अरमान,
हर चेहरे पर हो मुस्कान,
इस दिवाली हर दिल में जले वो दीप,
जो मिटा दे दुख और परेशान।

6. छोटा-सा दीप बड़ा असर दिखाए,
अंधेरे को दूर भगाए,
बस दिल से नीयत साफ रखो,
दीपावली हर दिन बन जाए।

7. हर दीप बने नई उम्मीद का प्रतीक,
हर मुस्कान बने किसी का संगीत,
इस दिवाली हर रिश्ता जगमगाए,
और जीवन में खुशियां बस जाएं।

8. दीयों से सजी ये प्यारी शाम,
हर दिल में हो लक्ष्मी मां का नाम,
सपनों की दुनिया रोशन हो जाए,
जब आए दिवाली का पावन धाम।

9. बुराई से अच्छाई की राह दिखाए,
हर दीप सच्चाई का संदेश सुनाए,
इस दिवाली खुद को नया बनाओ,
और भीतर के अंधेरे को मिटाओ।
हैप्पी दिवाली 2025

10. रात ढले तो डर नहीं,
क्योंकि दीप जलें हर दर नहीं,
इस दिवाली ऐसा उजाला हो,
जो हर दिल में अमन और प्यार भरे।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Comment