बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और एएसआई स्टेनो भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है सीमा सुरक्षा बल द्वारा असी स्टेनो हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और असम राइफल्स के अंदर हवलदार के पदों के लिए भर्ती आयोजित करवाई जा रही थी जिसके लिए 2 सितंबर को परिणाम जारी किया गया है इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 17 मार्च से लेकर 2 जून 2025 तक किया गया था बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और एएसआई स्टेनो भर्ती का रिजल्ट 2 सितंबर को जारी कर दिया गया है। फिजिकल परीक्षा में भाग लिया था वह सभी अभ्यर्थी अब अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
BSF HCM ASI Steno Result 2025 OverView
Recruitment Organization | Border Security Force (BSF) |
Post Name | Head Constable (Ministerial), Havaldar Clerk, and Assistant Sub-Inspector Steno |
Advt No. | BSF HCM & ASI 2024 |
Total Vacancies | 1760 Posts |
Exam Mode | Online |
Physical Test Date | 17 March to 2 June 2025 |
Physical Test Result Release Date | 2 September 2025 |
Candidates Qualified for CBT Exam | 275067 Candidates |
Official Website | bsf.gov.in |
Pdf Download
सीमा सुरक्षा बल के द्वारा हाल ही के अंदर आयोजित करवाई गई एएसआई स्टेनो हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल एवं असम राइफल्स के अंदर हवलदार क्लर्क पद के लिए भारती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इन पदों के लिए विज्ञापन 9 जून 2024 को जारी किया गया था जिसके लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 रखी गई थी इन पदों के अंदर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टोर के लिए 259 पद रखे गए थे जबकि हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल एवं हवलदार कलर के 1501 पद रखे गए हैं।
BSF Head Constable Ministerial Result 2025
सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2025 से लेकर 2 जून 2025 तक अलग-अलग परीक्षा केदो पर किया गया था यह भारती कुल 1760 पदों के लिए आयोजित करवाई गई थी बीएसएफ एएसआई और हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल फिजिकल परीक्षा के अंदर लगभग 275067 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हो गए थे जिनको बाद में अगले चरण के लिए बुलाया गया।
सीमा सुरक्षा बल में पास होने वाले अभ्यर्थियों के अंदर एएसआई स्टेनो के लिए 8526 अभ्यर्थी पास हुए थे वहीं हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल एवं हवलदार क्लर्क के लिए 2672041 अभेद क्यों को पास किया गया था इसके बाद में उनका अगले चरण की लिखित परीक्षा के लिए चुना गया।
BSF HCM ASI Steno Result 2025 Check
बीएसएफ एएसआई और हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल फिजिकल परीक्षा के अंदर जो अभ्यर्थी पास हो गए थे उन सभी को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया गया यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित हुई जिसके अंदर अलग-अलग वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए इस परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को 1 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया था।
How To Check BSF HCM ASI Steno Result 2025
- बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल और एएसआई स्टेनो रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
- इसके बाद में आपको रिजल्ट वाले ऑप्शन पर एक बार क्लिक कर देना है।
- अब आपके यहां पर बीएसएफ एएसआई स्टेनो एवं हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल असम राइफल हवलदार क्लर्क रिजल्ट पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद में आपके सामने पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी इस पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक कर ले।
BSF HCM ASI Steno Result 2025 Important Links
BSF HCM ASI Steno Result 2025 | Check from here |
Official Website | bsf.gov.in |