Rajasthan VDO Category Wise Total Form: राजस्थान वीडीओ भर्ती कैटिगरी वाइज भरे गए टोटल फॉर्म की संख्या जारी

राजस्थान वीडीओ भर्ती कैटिगरी वाइज भरे गए टोटल फॉर्म की संख्या जारी कर दी गई है राजस्थान विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर को किया जा रहा है इसके लिए किस कैटेगरी में कितने फॉर्म भरे गए हैं यह संख्या जारी हो गई है जिन भी अभ्यर्थियों ने राजस्थान विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरा है सभी चेक सकते है की आपकी कैटेगरी के अनुसार कितने आवेदन आए हैं।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन फार्म 18 जुलाई 2025 तक भरे गए थे इसके अंदर कुल 850 पद रखे गए थे जिसमें सभी अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है आवेदन फॉर्म कंप्लीट होने के पश्चात राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से इसके लिए एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार राजस्थान वीडीओ एग्जाम डेट 2 नवंबर 2025 को आयोजित करवाई जाएगी।

Rajasthan village development officer Category Wise Total Form

राजस्थान वीडीओ के अंदर कैटिगरी वाइज टोटल भर गई फार्म संख्या बात करें तो इसके अंदर टोटल फॉर्म की संख्या 514223 रखी गई है इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की संख्या 24216 है वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 210238 आवेदन फार्म भरे गए हैं, इसके बाद में हम बात करें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस की तो ईडब्ल्यूएस के लिए 57324 आवेदन आए हैं।

राजस्थान वीडीओ के अंदर अन्य वर्गों के अंदर अनुसूचित जाति यानी एससी के अंदर 107372 आवेदन फार्म भरे गए हैं वहीं अनुसूचित जनजाति एसटी के अंदर 95487 आवेदन फार्म भरे गए हैं इसके अलावा एमबीसी कैटेगरी के अंदर 25516 आवेदन फार्म भरे गए हैं और सहरिया के अंदर 100 आवेदन फार्म भरे गए हैं।

इस प्रकार विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर वैकेंसी 2024-25 के लिए कैटिगरी वाइज टोटल फॉर्म की संख्या जारी हो गई है जो हमने आपको बता दी है।

Leave a Comment