Rajasthan Jail Prahari Rank List Name Wise Check: राजस्थान जेल प्रहरी रैंक लिस्ट जारी अपना नाम चेक करें

राजस्थान जेल प्रहरी के लिए रैंक लिस्ट जारी कर दी गई है जेल प्रहरी के अंदर 10 गुना बच्चों को बुलाया गया है हमने आपको रैंक लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया बताइ है आप इस प्रक्रिया की सहायता से राजस्थान जेल प्रहरी रैंक लिस्ट 2025 के अंदर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Jail Prahari Rank List Name Wise

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने परिणाम में अपनी रैंक देख सकते हैं। चयन प्रक्रिया के अगले चरण में फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा) होगा, जिसके लिए कुल सीटों के 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। नीचे दी गई सीटें फाइनल सिलेक्शन के लिए निर्धारित हैं। फिजिकल टेस्ट के लिए इन्हीं सीटों का 10 गुना उम्मीदवारों को कॉल किया जाएगा। इसमें जनरल वर्ग के लिए 295 पुरुष और 83 महिला सीटें हैं।

इसी तरह ओबीसी वर्ग में 116 पुरुष और 32 महिला सीटें, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 64 पुरुष और 17 महिला सीटें, एससी वर्ग में 83 पुरुष और 20 महिला सीटें, एसटी वर्ग में 96 पुरुष और 26 महिला सीटें तथा एमबीसी वर्ग में 28 पुरुष और 11 महिला सीटें शामिल हैं। OBC General की अनुमानित कटऑफ इस बार 90+ अंक (100 में से) मानी जा रही है।

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2025 – सीट वितरण

CategoryMale SeatsFemale Seats
General29583
OBC + General11632
EWS + General6417
SC + General8320
ST + General9626
MBC + General2811
  • रिजल्ट जारी हो चुका है और अभ्यर्थी अपनी Rank देख सकते हैं।
  • Physical Test के लिए कुल सीटों का 10 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा
  • OBC General की अनुमानित कटऑफ: 90+ अंक (100 में से)
  • फाइनल सिलेक्शन ऊपर दी गई सीटों के आधार पर होगा।

जेल प्रहरी अब 10 गुना की फिजिकल परीक्षा होगी। ओर निर्धारित मापदंड इसमे दिये है महत्वपूर्ण अब बस फिजिकल ही है

  • 👉5 किमी दौड़ना शुरू कर दो
  • 👉फिजिकल के लिए लिस्ट विभाग जारी करेगा, बोर्ड का काम रिजल्ट देना था

राजस्थान जेल प्रहरी रैंक लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान जेल प्रहरी रैंक लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके अंदर आपको अगर आप लैपटॉप के अंदर ओपन कर रखी है तो कंट्रोल प्लस एफ का बटन दबाना है।
  • अब आपको अपने रोल नंबर यहां पर टाइप कर देने हैं।
  • अब आपका जहां पर भी रोल नंबर है वह फेस ऑटोमेटिक ओपन हो जाएगा।

राजस्थान जेल प्रहरी रैंक लिस्ट पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें।

Leave a Comment