RPSC 2nd Grade Total Form Subject Wise: आरपीएससी सेकंड ग्रेड भरे गए टोटल फॉर्म की संख्या सब्जेक्ट वाइज जारी

आरपीएससी सेकंड ग्रेड के अंदर भरे गए टोटल फॉर्म की संख्या सब्जेक्ट वाइज जारी कर दी गई है राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से वरिष्ठ अध्यापक सेकंड ग्रेड भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन खत्म होने के बाद में इसके लिए सब्जेक्ट वाइज कितने आवेदन फार्म भरे गए हैं यह जारी कर दिया गया है इसके अलावा यह भी बताया गया है कि किस कैटेगरी के अंदर कितने आवेदन फार्म भरे गए हैं आप विषयावर सभी सब्जेक्ट का कैटिगरी वाइज आवेदन फार्म की संख्या चेक कर सकते हैं।

RPSC 2nd Grade Total Form Subject Wise

राजस्थान लोक सेवा आयोग वरिष्ठ अध्यापक के अंदर सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि यह भर्ती 6500 पदों के लिए आयोजित करवाई जा रही है जिसके अंदर टोटल 12 लाख 64 हजार 886 यानी की 12 लाख से अधिक आवेदन फार्म भरे गए हैं, आरपीएससी सेकंड ग्रेड के अंदर सबसे ज्यादा सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय के अंदर आवेदन फार्म भरे गए हैं।

अब हम बात करते हैं कि किस सब्जेक्ट के अंदर कितने आवेदन फार्म भरे गए हैं सामाजिक अध्ययन के अंदर 3,69,563 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है इसके अंदर 921 अभ्यर्थियों के बीच प्रति पोस्ट में कंपटीशन रहेगा यहां पर पंजाबी विषय के लिए 5418 आवेदन फार्म भरे गए हैं इसके अलावा हिंदी के लिए 341163 आवेदन फार्म भरे गए हैं।

वहीं पर आरपीएससी सेकंड ग्रेड उर्दू विषय के अंदर टोटल 10143 फॉर्म भरे गए हैं इसमें प्रत्येक पद के लिए 211 उम्मीदवारों के बीच में प्रतिस्पर्धा रहेगी, विज्ञान विषय के लिए 196650 आवेदन फार्म भरे गए हैं गणित विषय के लिए 149604 आवेदन फार्म भरे हैं संस्कृत के लिए 92892 फॉर्म भरे गए हैं अंग्रेजी के लिए 98996 वही सिंधी विषय के लिए 357 और गुजराती के लिए 100 आवेदन फार्म भरे हैं।

RPSC 2nd Grade Subject Wise Total Form

Subject   Total PostTotal Form Fill Upप्रति पोस्ट कंपीटीशन
सामाजिक अध्ययन (SST) 4013,69,563921
पंजाबी115,418493
हिंदी10523,41,163324
उर्दू4810,143211
विज्ञान13551,96,650145
गणित13851,49,604108
संस्कृत94092,89299
अंग्रेजी130598,99676
सिंधी535771
गुजराती510020
कुल योग650012,64,886194

इसमें सबसे ज्यादा सामाजिक अध्ययन के लिए 921 प्रति पद के लिए आवेदन आए हैं इसमें सबसे ज्यादा कंपटीशन रहेगा वही सबसे कम गुजराती विषय के लिए कंपटीशन रहेगा जहां पर मात्र एक पद के लिए 20 आवेदन फार्म भरे गए हैं।

RPSC 2nd Grade Total Form Subject Wise Important Links

आरपीएससी सेकंड ग्रेड के अंदर भरे गए टोटल फॉर्म की संख्या का नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें

Leave a Comment