Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

7th Pay Commission: कर्मचारियों के एचआरए में होगा बड़ा रिविजन, दरे घटाई जाएगी महंगाई भत्ता की बल्ले बल्ले

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आने वाली है मार्च महीने में उनके महंगाई भत्ते में हुए इज्जाफे में कई तरीके के कैलकुलेशन को बदलकर रख दिया है।

कर्मचारियों के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर अनेक फायदे के लिए महंगाई बताओ अन्य लागू किए जाते हैं यहां पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च महीने के महंगाई भत्ते में हुए इजाफे ने कई तरह के कैलकुलेशन को अब बदल कर रख दिया है पहले महंगाई भत्ता अब जीरो से शुरू होगा और दूसरा महंगाई भत्ता के 50% पहुंचने से एचआरए का रिवीजन भी कर दिया गया है लेकिन अब सवाल है कि यह जब डीए की कैलकुलेशन जीरो से शुरू होगी तो एचआरए का क्या होगा।

7th Pay Commission
7th Pay Commission

महंगाई भत्ता होगा रिवाइज- केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मार्च में रिवाइज करके 50 फ़ीसदी किया गया था इसके बाद चर्चा है कि अगले रिवीजन पर महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया जाएगा इससे कर्मचारियों पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ेगा लेकिन इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं है हालांकि नियमों का हवाला देखकर कहा जा रहा है कि ऐसा हो सकता है।

जुलाई के बाद महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा केंद्रीय कर्मचारियों को भी इसका इंतजार है लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा होने की स्थिति में दो चीजों पर इसका सबसे ज्यादा असर आएगा महंगाई भत्ता तो जीरो होता ही लेकिन कर्मचारियों को मिलने वाला एचआरए भी एक बार फिर से रिवाइज होगा क्योंकि यहां भी रिवीजन का नियम लागू होता है।

एचआरए में क्या बदलाव होगा– महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन को समझें तो 0-24 फीसदी होने तक HRA का रेट 24, 16, 8 फीसदी होता है. वहीं, जैसा ही महंगाई भत्ता 25 फीसदी तक पहुंचता है तो एचआरए को रिवाइज करके 27, 18, 9 फीसदी हो जाता है. 50 फीसदी महंगाई भत्ता पहुंचने की स्थिति में एचआरए एक बार फिर 30, 20, 10 फीसदी होता है.

ऐसे में अगर महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा तो एचआरए की अधिकतम लिमिट भी रिवाइज होकर 24 फीसदी हो जाएगी. X शहरों की कैटेगरी में फिलहाल एचआरए 30% है, Y कैटेगरी में 20%, Z शहरों की कैटेगरी में 10% मिल रहा है.

क्या होगा रिवीजन-सबसे पहले हम आपको बता दें कि 2016 में सातवां वेतन आयोग लागू होने पर सरकार ने महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन को बदल दिया था इसके बाद में यह नए तरीके से लागू होने लग गई इसके बाद महंगाई भत्ते की दरे भी रिवाइज करके सुनने कर दिया गया था अब एचआरए को भी महंगाई भत्ते से लिंक कर दिया गया है इसमें रिवीजन दो बार करने का नियम बनाया गया है पहले जब महंगाई भत्ता 25 फीसदी होगा और दूसरा जब 50 फीसदी होगा 25 फीसदी होने पर एचआरए की न्यूनतम डेयर 24, 16, 8 फ़ीसदी होगी।

7th Pay Commission Check

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

शून्य कब तक होगा महंगाई भत्ता– अब सवाल है कि महंगाई भत्ता शून्य कब होगा महंगाई भत्ते के सुनने होने पर अभी भी संशय बना हुआ है दरअसल ऑफिशियल इसका कोई भी ऐलान नहीं किया गया है वही लेबर ब्यूरो की तरफ से भी ऐसा कोई सर्कुलर मौजूद नहीं है इसलिए 50 फीसदी के बाद महंगाई भत्ते को बदला जाएगा या नहीं यह कहना भी अभी मुश्किल है अगर इसे सुनते भी किया गया तो जुलाई से लागू होने वाला महंगाई भत्ते के दरों में इसका पता चलेगा हालांकि इसका ऐलान होने में सितंबर या अक्टूबर तक का वक्त लग सकता है।

Leave a comment