आवासन मंडल के प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में दिखा आमजन का उत्साह, जयपुर के मानसरोवर में जल्द आयेगी विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट्स की योजना

By
On:
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से विभिन्न आय वर्गों के लिए करवाए जा रहे प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन को लेकर आमजन में काफी उत्साह देखने को मिला है। ई-नीलामी में लगभग 155.62 करोड़ की आवासीय व व्यवसायिक सम्पत्तियों का निस्तारण किया गया। इस नीलामी में जयपुर, हनुमानगढ़, भिवाड़ी और भरतपुर में छोटे व बड़े व्यावसायिक एवं आवासीय भूखंड तथा निर्मित फ्लैट शामिल हैं। प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में ई-नीलामी के तहत कुल 44 सम्पत्तियों के निस्तारण से आवासन मण्डल लगभग 155.62 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करेगा । जिसके तहत जयपुर से लगभग 132.37 करोड़, भरतपुर से 35 लाख 31 हज़ार ,भिवाड़ी से 6 करोड़ 97 लाख और हनुमानगढ़ से 15 करोड़ 92 लाख की आय आवासन मण्डल को होगी।

The enthusiasm of the common people was seen in the premium property auction of Awasan Mandal
The enthusiasm of the common people was seen in the premium property auction of Awasan Mandal

आवासन मंडल है पहली पसंद—

आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने कहा की राजस्थान आवासन मंडल के प्रति आमजन का विश्वास प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में भी देखने को मिला है जिससे यह कहा जा सकता है की अपने आवास का सपना साकार करने के लिए आवासन मण्डल आज भी आमजन की पहली पसंद है । मण्डल द्वारा मिशन मोड में संपत्तियां को चिन्हित कर नीलामी के लिए उपलब्ध कराया गया, साथ ही आमजन की सहूलियत के लिए उनकी जीपीएस लोकेशन को भी मंडल की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया। इसी के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया गया जिसके फलस्वरूप अधिक संख्या में लोगों ने इस नीलामी में भाग लिया । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी आवासन मण्डल की ओर से इसी तरह की योजनाओं एवं नीलामी कार्यक्रम के जरिये आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है की फरवरी माह का प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन अब आगामी 10 से 12 फरवरी एवं 17 से 19 तथा 24 से 27 फरवरी को होगा । आॅनलाइन प्रस्ताव देने के लिए आवासन मंडल की वेबसाइट rhb.rajasthan.gov.in पर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।

आवासन मण्डल में विभिन्न आवासीय योजना जल्द उतरेंगी धरातल पर

आवासन मंडल द्वारा बने फ्लैट, विला और भूखंड खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सुखद खबर है । मंडल द्वारा जयपुर में 160 फ्लैट्स जल्द ही बनाए जाएँगे । मंडल जल्द ही इनकी आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर देगा। यह निर्णय शुक्रवार को नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया की अध्यक्षता में परियोजना समिति की 172वीं बैठक में लिया गया। राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय में हुई इस बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उच्च अधिकारियों द्वारा गत 21 जनवरी को हुई 171वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की क्रियान्विति के बारे में भी जानकारी दी गई।

आवास का सपना साकार करती विभिन्न योजनाएं जल्द होगी धरातल पर—

श्री गालरिया ने बताया की जयपुर के मानसरोवर सेक्टर-5 में विभिन्न आय वर्गों के लिए 160 फ्लैट्स, सेवारामपुरा, टोंक में 5 हजार 229 भूखण्ड, देवली, टोंक में 1 हजार 70 आवासीय भूखण्ड और देवाली, उदयपुर में 200 आवासीय व 7 मिश्रित भू उपयोग के भूखण्ड की योजना का अनुमोदन भी कुछ आंशिक संशोधन के साथ इस बैठक में किया गया है। यह योजनाएँ आमजन के हितार्थ जल्द ही धरातल पर उतारी जायेगी ।

आवासन आयुक्त डाॅ. रश्मि शर्मा ने बताया कि ग्राम सेवारामपुरा, टोंक की प्रस्तावित आवासीय योजना (क्षेत्रफल 153.97 हैक्टेयर) के मानचित्र अनुमोदन,ग्राम देवली जिला टोंक एवं ग्राम कुचलवाडा जिला भीलवाड़ा की कुल 28.71 हैक्टेयर भूमि के नियोजन के मानचित्र अनुमोदन,ग्राम देवाली (गोवर्धन विलास) तहसील गिर्वा, जिला उदयपुर में मण्डल की 4.35 हैक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित आवासीय योजना में संशोधन का अवलोकन व अनुमोदन इस बैठक किया गया । परियोजना समिति के सदस्य सचिव मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर ने मानचित्रों के माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में अधिकारियों को विस्तार से बताया व संबंधित जानकारियां दी। बैठक में मुख्य नगर नियोजक राजस्थान श्री मुकेश मित्तल, मुख्य अभियन्ता श्री अमित अग्रवाल, श्री टी. एस. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ नगर नियोजक श्री पोद्दार प्रकाश शारदूल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Comment