स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ा दी गई है मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्व नाम के अनुसार जिले में शीतलहर एवं ठंड के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए 11 जनवरी 2025 तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई है।
सर्दियों की छुट्टियों को लेकर एक बड़ी खबर है जिला कलेक्टर के द्वारा अपने जिले में स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां को बढ़ाया गया है ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को सेट लहर एवं ठंड के प्रभाव से बचने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है इसके लिए वकायदा जिला कलेक्टर के द्वारा सरकारी आदेश जारी किया गया है।
जिला कलेक्टर के द्वारा प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग आदेश जारी किया जा रहा है जिसमें शीतलहर एवं ठंड को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों को बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है इसमें यह भी बताया गया है कि कलेक्टर के द्वारा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय चार की धारा 30 के अनुसार शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन छुट्टियों को बढ़ाया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले मे शीतलहर एवं बढती हुई ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 07.01.2025 से दिनांक 11.01.2025 तक, जिले में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीत लहर एवं ठंड के प्रभाव से बचानें एवं विद्यार्थियो के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयो मे अवकाश घोषित किया जाना अति आवश्यक है।
अतः मैं, डॉ. आर्तिका शुक्ला, जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा एवं प्रबंधन आपदा प्राधिकरण, अलवर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए अलवर जिले में संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ का दिनांक 07.01.2025 से 11.01.2025 तक का अवकाश घोषित करती हूँ।
यह अवकाश केवल छात्र – छात्राओ हेतु लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानो को निर्देशित किया जाता है कि इन आदेशो की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करे। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानो के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।
School Winter Holiday Check
स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां की घोषणा विभिन्न जिला कलेक्टरों द्वारा अपने स्तर पर अलग-अलग की जा रही है वर्तमान में जिन जिला कलेक्टरों द्वारा छुट्टी के लिए नोटिस जारी किया है उन्हें यहां पर उपलब्ध करवा दिया है बाकी जिला कलेक्टर द्वारा भी यदि नोटिस जारी किया जाता है तो उन्हें भी यहां उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा विद्यार्थी अपने विद्यालय से प्राप्त सूचना को ही सही माने।
सर्दियों की छुट्टियां बढ़ाने का आदेश यहां से डाउनलोड करें Click Here