राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं बोर्ड ने हाल ही में पाया कि कई अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाने के बावजूद परीक्षाओं में शामिल नहीं होते हैं इससे न केवल परीक्षा आयोजन में अनावश्यक व्यय बढ़ता है बल्कि अन्य अभ्यर्थियों के अवसर भी प्रभावित होते हैं इस समस्या से निपटने के लिए बोर्ड ने कुछ सख्त दिशा निर्देश लागू किए हैं परीक्षार्थी अगर परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो उसे जुर्माने के रूप में शुल्क देना होगा और वहीं तीसरी बार में उसे परीक्षा से बाहर भी कर दिया जाएगा।

अब यदि कोई अभ्यर्थी एक वित्तीय वर्ष 1अप्रैल – 31 मार्च के दौरान किसी भी परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो उसकी OTR प्रोफाइल को ब्लॉक कर दिया जाएगा इस प्रोफाइल को पुनः सक्रिय करने के लिए अभ्यर्थी को 750/- रुपये का शुल्क जमा करना होगा यदि वह दूसरी बार अनुपस्थित रहता है तो उसे 1500/- रुपये का शुल्क देना होगा वहीं यदि कोई अभ्यर्थी तीन या अधिक बार परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है तो उसे आगे किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन नए नियमों का उद्देश्य परीक्षा प्रणाली में अनुशासन बनाए रखना और केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए प्रोत्साहित करना है जो वास्तव में परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं बोर्ड ने IT-Cell और परीक्षा अनुभाग के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन नियमों को वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे।
RSSB Exam Attandance Notice Check
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का परीक्षाओं में उपस्थिति को लेकर जारी नोटिस यहां से डाउनलोड करें