राजस्थान के अंदर निशुल्क शिक्षा के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है राजस्थान निशुल्क शिक्षा एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इसके अंतर्गत गैर सरकारी स्कूलों यानी प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के लिए प्रवेश दिया जाता है जिसमें सरकार के द्वारा पूरा पैसा स्कूलों को दिया जाता है और गरीब बच्चे बिल्कुल निशुल्क में पढ़ाई कर सकते हैं।

राजस्थान सरकार ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (सी) के अंतर्गत गैर सरकारी विद्यालयों में सत्र 2025-26 हेतु निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है इस संबंध में कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर ने एक सार्वजनिक सूचना जारी की है।
राजस्थान आरटीई ऐडमिशन टाइम फ्रेम
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी 21 मार्च 2025 तक निजी विद्यालयों को अपनी सीटों की उपलब्धता पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जिसके बाद 24 मार्च 2025 को गैर सरकारी विद्यालयों में सीटों की उपलब्धता का प्रकाशन किया जाएगा इसके बाद 25 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन और दस्तावेज अपलोड करने का अवसर मिलेगा।
राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा 9 अप्रैल 2025 को ऑनलाइन लॉटरी द्वारा चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी अभिभावकों को 9 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी जिसमें वे अपने विद्यालय चयन क्रम में बदलाव भी कर सकते हैं इसके बाद 9 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी राज्य स्तर पर 22 अप्रैल 2025 को ऑनलाइन ऑटो रिकॉन्सिलेशन किया जाएगा यदि किसी अभिभावक को दस्तावेजों में संशोधन करना हो तो वे 9 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक यह कार्य कर सकते हैं।
विद्यालयों को 9 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन पत्रों की जांच और प्रविष्टि करनी होगी इसके उपरांत 5 मई 2025 तक ऑनलाइन ऑटो रिकॉन्सिलेशन के माध्यम से Rejection Request को पूरा किया जाएगा अंतिम रूप से प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची 6 मई 2025 को राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।
यदि किसी कारणवश कोई विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाता है तो उसे ब्रिजिंग एडमिशन के तहत 9 मई से 15 मई 2025 तक पुनः आवेदन करने का अवसर मिलेगा द्वितीय चरण के लिए 16 मई से 5 अगस्त 2025 तक और अंतिम चरण के लिए 6 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक पुनः आवेदन की सुविधा उपलब्ध होगी।
राजस्थान आरटीई एडमिशन के लिए विद्यार्थी की आयु सीमा
राजस्थान आरटीई एडमिशन के लिए आयु सीमा की बात करें तो प्री प्राइमरी तीन प्लस कक्षा में प्रवेश के लिए आयु 3 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम होनी चाहिए जबकि फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए विद्यार्थी की आयु 6 वर्ष या उससे अधिक परंतु 7 वर्ष से कम होनी चाहिए इसमें बालक एवं बालिका की आयु की गणना 31 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी।
राजस्थान आरटीई एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
राजस्थान आरटीई एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज की बात करें तो अभिभावक की वार्षिक आय डायलॉग रुपए होने तक का प्रमाण पत्र देना होगा तथा राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही होना चाहिए बालक या अभिभावक का निवास संबंधित प्रमाण पत्र भी आपको देना होगा बालक का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड भी होना चाहिए इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र , बीपीएल कार्य अन्य कोई दस्तावेज जिसका अभ्यर्थी लाभ प्राप्त करना चाहता है उसे आवेदन करते समय अपलोड करना होगा।
राजस्थान आरटीई एडमिशन आवेदन प्रक्रिया
राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए विशेष पोर्टल www.rajpsp.nic.in और education.rajasthan.gov.in/elementary उपलब्ध कराया है सभी इच्छुक अभिभावक इन पोर्टल्स पर जाकर आवेदन कर सकते हैं यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वे हेल्पलाइन नंबर 0151-2220140 या 0141-2719073 पर संपर्क कर सकते हैं साथ ही वे ddrtebknr@gmail.com या rajpsphelp@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।
राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है अतः सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि वे समय पर आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
Rajasthan RTE Admission 2025 Check
आवेदन फॉर्म शुरू: 25 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 7 अप्रैल 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें