राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए टोटल फॉर्म भरे गए हैं उनकी संख्या जारी कर दी गई है के अंदर बताया गया है कि एक पद के लिए कितने अभ्यर्थी कंपटीशन में रहेंगे इसके अलावा किस जिले के अंदर पड़ा की संख्या से कितने फॉर्म भरे गए हैं।
![Rajasthan Jail Prahari Bharti Total Form](https://studygovthelp.in/wp-content/uploads/2025/01/Rajasthan-Jail-Prahari-Bharti-Total-Form-1024x576.jpg)
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के अंदर टोटल फॉर्म की बात करें तो इसके अंदर 8.39 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है जिसके लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा वहीं अक्टूबर के अंदर इसका परिणाम जारी किया जाएगा इस भर्ती के अंदर एक पद के लिए 1045 अभ्यर्थियों के बीच में मुकाबला होगा।
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के अंदर जयपुर के अंदर 199 पद भरतपुर के अंदर चित्र पद जोधपुर के अंदर 88 पद बीकानेर में 105 पद अजमेर 138 पद उदयपुर 55 पद, कोटा के अंदर 18 पद और टीसी के अंदर 44 पद रखे गए हैं।
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के अंदर ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से लेकर 22 जनवरी तक भरे गए थे इसके अंदर टोटल पदों की संख्या 803 रखी गई है इसके अंदर गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 759 पद है वहीं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 44 पद रखे गए हैं जिसके लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है।
Rajasthan Jail Prahari Bharti Total Form Check
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के अंदर परीक्षा का आयोजन 3 दिन तक किया जाएगा जिसमें 9 अप्रैल 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को परीक्षा आयोजित होगी इसके बाद में 12 अक्टूबर को इसका परिणाम जारी किया जाएगा।