एकल पुत्री द्वि पुत्री योजना के तहत बेटियों को 51000 रूपए दिए जाएंगे इसके लिए आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एकल पुत्री द्वि पुत्री योजना के लिए आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए ऑनलाइन बोर्ड में आवेदन मांगे गए हैं आवेदन फार्म शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है इस योजना के तहत बोर्ड एग्जाम में एक निश्चित स्थान प्राप्त किया है उन्हें 12वीं कक्षा में राज्य स्तर पर 51000 रूपए 10वीं कक्षा में राज्य स्तर पर 31000 रुपए इसके अलावा 10वीं और 12वीं कक्षा की बालिकाओं को जिला स्तर पर ₹11000 की राशि दी जाएगी।
एकल पुत्री द्वि पुत्री योजना पुरस्कार की राशि बालिकाओं के स्वयं के बैंक खातों में ऑनलाइन डाली जाएगी सरकार की तरफ से इसकी राज्य स्तर और जिला स्तर पर निर्धारित कट ऑफ जारी कर दी गई है ऐसी समस्त प्रतिभाशाली बालिकाएं जिन्होंने राज्य स्तर और जिला स्तर पर निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut off अंक या अधिक अंक प्राप्त किये हैं और जो अपने परिवार की एक मात्र संन्तान है या परिवार में दो सन्तानें हैं और दोनों ही पुत्रियाँ हैं या तीन पुत्रियाँ है जिनमें से एक पुत्री के बाद दो जुड़वां पुत्रियां हैं, पुरस्कार हेतु आवेदन की पात्र हैं ।।
एकल पुत्री द्वि पुत्री योजना आवश्यक दस्तावेज
- आवेदन पत्र मूल (परिशिष्ट – 1)
- 50/- रुपये के नॉनज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर नोटेरी से सत्यापित माता-पिता का सन्तान सम्बन्धी मूल शपथ-पत्र (परिशिष्ट – 2 ) ।
- संस्था प्रधान का अनुशंषा पत्र / स्वयंपाठी छात्रा हेतु जनप्रतिनिधि का अनुशंषा पत्र (परिशिष्ट – 3) 4. परिवार राशन कार्ड की फोटो प्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित ।
- बैंक पासबुक की फोटो प्रति अथवा खाते के निरस्त चैक की प्रति जिसमें बैंक सम्बन्धी सभी विवरण स्पष्ट पढ़े जा सके यथा A/C नम्बर, IFSC Code, Branch Code, एवं बैंक फोन नम्बर
- आधार कार्ड/पहचान प्रमाण पत्र की सत्यापित फोटो प्रति)
- आवेदन पत्र के साथ बोर्ड परीक्षा की अंकतालिका की सत्यापित फोटो प्रति ।
एकल पुत्री द्वि पुत्री योजना पुरस्कार राशि
राज्य स्तरीय पुरस्कार राशि- माध्यमिक/ माध्यमिक व्यावसायिक/ प्रवेशिका परीक्षा- राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका- 31000 रुपए
उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- राज्य स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका- 51000 रुपए
जिला स्तरीय पुरस्कार राशि- माध्यमिक/ माध्यमिक व्यावसायिक/ प्रवेशिका परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका-11000 रुपए
उच्च माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा/ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- जिला स्तरीय योग्यता क्रम में निश्चित स्थान तक निर्धारित Cut Off अंक या अधिक अंक प्राप्त बालिका-11000 रुपए
एकल पुत्री द्वि पुत्री योजना आवेदन प्रक्रिया
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के समस्त परीक्षा परिणामों की संवीक्षा पश्चात् जारी परिणाम के आधार पर छात्राओं को एकल / द्वि पुत्री योग्यता पुरस्कार हेतु आवेदन की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी।
पुरस्कार प्राप्ति हेतु पात्र छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in से आवेदन पत्र का प्रारूप, शपथ पत्र का प्रारूप एवं निर्देश डाउनलोड कर A-4 आकार के कागज पर प्रिन्ट आउट प्राप्त करना होगा।
भरा हुआ आवेदन पत्र मय वांछित दस्तावेज संलग्न करते हुए छात्रा ने जिस विद्यालय से बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है, उसके संस्था प्रधान से (स्वयंपाठी परीक्षार्थी की स्थिति में जनप्रतिनिधि की अनुशंषा) अग्रेषित करवाने के बाद नियत तिथि तक रजिस्टर्ड डाक से सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के पते पर प्रेषित करना होगा।
Ekal Dwiputri Yojana Check
आवेदन फॉर्म शुरू- शुरू
आवेदन की अंतिम तिथि – 15 मार्च
शार्ट नोटिफिकेशंन – Click Here
एप्लीकेशन फॉर्म – Click Here