DSSSB MTS Recruitment 2026: डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती का 714 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

डीएसएसएसबी भर्ती का 714 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 17 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी 2026 तक भरे जाएंगे इसके लिए परीक्षा की डेट बाद में घोषित की जाएगी डीएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास रखी गई है जिसमें संपूर्ण भारत से महिला और पुरुष समेत दोनों आवेदन फार्म कर सकते हैं।

DSSSB MTS Recruitment 2026 Overview

DetailsInformation
Recruitment BoardDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Advertisement Number07/2025
Post NameMulti-Tasking Staff (MTS)
Total Vacancies714 Posts
Application Start Date17 December 2025 (From 12:00 Noon)
Application Last Date15 January 2026 (Till 11:59 PM)
Application ModeOnline Only
Departments IncludedExcise, Labour, Drugs Control, Urban Development, Public Grievances, NCC, Registrar Cooperative Societies, General Administration, Lokayukta, Development Dept., Food & Supply, Sahitya Kala Parishad
Age Limit18–27 Years (Relaxation as per rules)
Educational QualificationMatriculation / 10th Pass (Essential)
Pay ScaleRs. 18,000 – 56,900 (Level-1), Group–C
Selection ProcessOne Tier (General) CBT Exam – 200 Marks
Official Websitedsssbonline.nic.in

DSSSB MTS Recruitment 2026 Application fees

डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो इसके लिए सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹100 है जबकि अन्य वर्गों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

DSSSB MTS Recruitment 2026 Age Limit

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक रखी गई आयु कितना 15 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी और सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

DSSSB MTS Recruitment 2026 Education Qualification

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा पास होना चाहिए।

DSSSB MTS Recruitment 2026 Selection Process

डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा इसके पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।

How To Apply DSSSB MTS Recruitment 2026

  • डीएसएसएसबी भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा सबसे पहले नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर ले और संपूर्ण जानकारी अच्छे से चेक कर ले।
  • इसके बाद में अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है जहां पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी है।
  • अब आपको अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है।
  • इसके पश्चात नोटिफिकेशन में दी गए अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और नीचे दिए गए फाइनल सबमिट पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में कमा सके।

DSSSB MTS Recruitment 2026 Important Links

DSSSB MTS Recruitment 2026 Online Form Start17 December 2025
DSSSB MTS Bharti 2026 Online Form End15 January 2025
DSSSB MTS Vacancy 2026 Apply OnlineClick Here
DSSSB MTS Recruitment 2026 NotificationClick Here
Official Websitehttps://dsssb.delhi.gov.in/

Leave a Comment