Powergrid PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025: पावरग्रिड भर्ती का 1543 पदों पर नोटिफिकेशन जारी

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर के 1543 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में 27 अगस्त से लेकर 17 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे इसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं संपूर्ण भारत के लिए भर्ती निकाली गई है।

Powergrid PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 OverView

Recruitment OrganizationPowergrid Corporation of India Limited (PGCIL)
Advt. No.Powergrid Common Fixed Term Employee (FTE) Written Test 2025
Post NameField Engineer, Field Supervisor
Total Vacancy1543
Salary/ Pay ScaleField Engineer: Rs. 50000- 160000/- (E2 Scale)
Field Supervisor: Rs. 23000- 105000/-
Notification Date27 August 2025
Apply Start 27 August 2025
CategoryPGCIL Field Engineer and Field Supervisor Vacancy 2025 Notification
Official Websitepowergrid.in

Powergrid PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 Application Fees

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो इसके लिए सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ₹300 आवेदन शुल्क है जबकि अन्य वर्गों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Powergrid PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 Age Limit

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष अधिकतम 29 वर्ष रखी गई है आयु की गणना 17 सितंबर 2025 के अनुसार की जाएगी और सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Powergrid PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 Education Qualification

Post NameQualification
Field Engineer (Electrical)B.Tech/ Degree in Electrical Stream
Field Engineer (Civil)B.Tech/ Degree in Civil Stream
Filed Supervisor (Electrical)Diploma in Electrical Engg.
Filed Supervisor (Civil)Diploma in Civil Engg.
Filed Supervisor (ECE)Diploma in Electronics & Comm. Engg.

Powergrid PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 Selection Process

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड भर्ती के लिए फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर पद हेतु चयन प्रक्रिया सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी इसके पश्चात इंटरव्यू आयोजित करवाया जाएगा अब आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके मेडिकल एग्जामिनेशन करवाया जाएगा इसके पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।

How To Apply Powergrid PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025

  • पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन डाउनलोड करके संपूर्ण जानकारी अच्छे से देख लेनी है।
  • इसके पश्चात आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें आपकी सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड कर देने हैं।
  • इसके पश्चात आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अब आपको नीचे दिए गए फाइनल सबमिट पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके

Powergrid PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 Important Links

Powergrid PGCIL Field Engineer and Supervisor Recruitment 2025 form Start27 August 2025
Last Date Online Application form17 September 2025
Apply OnlineClick Here
Official NotificationDownload here
Official Websitehttps://www.powergrid.in/

Leave a Comment