राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि आज रखी गई है पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही लगातार आवेदन फार्म भरे जा रहे हैं इसमें 15 लाख तक आवेदन फार्म भरे जाने की उम्मीद है रीट के लिए परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इसमें बेरोजगार युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जिसके लिए 16 दिसंबर से आवेदन भरना शुरू हुए थे और आवेदन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गई है इसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
रीट 2025 आवेदन शुल्क
रीट भर्ती के अंदर लेवल वन के लिए आवेदन शुल्क 550 रखा गया है और रीट लेवल सेकंड के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए रखा गया है इसमें दोनों लेवल के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 750 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।
रीट 2025 आयु सीमा
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के अंदर किसी भी तरह से कोई भी आयु सीमा का प्रावधान नहीं रखा गया है।
रीट 2025 शैक्षणिक योग्यता
रीट लेवल 1 के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा और 2 वर्षीय डिप्लोमा डीएलएड पास होना चाहिए या अंतिम वर्ष में अध्ययन करता होना चाहिए।
जबकि रीट लेवल सेकंड के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ में स्नातक और संबंधित विषय में बेड होना चाहिए अथवा 4 वर्षीय बीएड कोर्स या बीए बीएड, बीएससी बीएड वाले भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
रीट 2025 आवेदन प्रक्रिया
रीट 2025 के लिए सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी अच्छे से चेक कर ले इसके पश्चात आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
अब आपको आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई जानकारी भरने के पश्चात अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट फोटो सिग्नेचर अपलोड करने हैं फिर अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करके फाइनल सबमिट पर क्लिक करके आवेदन का सुरक्षित प्रिंटआउट में निकाल लेना है ताकि भविष्य में काम आ सके।
REET 2025 Check
आवेदन फॉर्म शुरू: 16 दिसंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2025
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें