Rajasthan DLSA Recruitment 2026: राजस्थान डीएलएसए पैरा लीगल वालंटियर भर्ती का 10वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान डीएलएसए पैरालेगल वालंटियर भर्ती का 10वीं पास के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड में मांगे गए हैं आवेदन फार्म भी नोटिफिकेशन के अंदर दिया गया है इसमें प्रत्येक जिले वाइज नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जिले के लिए अंतिम तिथि भी अलग-अलग रखी गई है राजस्थान डीएलएसए से पैरा लीगल वालंटियर भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Rajasthan DLSA Recruitment 2026 OverView

Company NameDistrict Legal Services Authority
Post NamePara Legal Volunteers (PLV)
No of Posts500
SalaryHonorarium as fixed by Rajasthan State Legal Services Authority (No regular salary, wages, or package)
QualificationSecondary (10th) pass from Rajasthan Board; Good knowledge of Hindi in Devanagari script
Start Dateप्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग है
Last Dateप्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग है
Official Websitehttps://ecourts.gov.in

Rajasthan DLSA Recruitment 2026 Application Fees

राजस्थान डीएलएसए भर्ती के लिए किसी प्रकार का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है इसके लिए बिल्कुल निशुल्क के अंदर आवेदन फॉर्म भरा जा सकता है।

Rajasthan DLSA Recruitment 2026 Age Limit

राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष तक रखी गई है।

Rajasthan DLSA Recruitment 2026 Education Qualification

  • राजस्थान डीएलएसए से भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी पढ़ने लिखने का व्यापक ज्ञान होना चाहिए।
  • योग्यता : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। देवनागरी लिपि में हिंदी पढ़ने और लिखने का अच्छा और व्यापक ज्ञान होना चाहिए।
  • चरित्र : प्रतिष्ठित व्यक्तियों (रिश्तेदारों को छोड़कर) से दो चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है, जो 6 महीने से अधिक पुराने न हों।
  • शारीरिक फिटनेस : मानसिक और शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना चाहिए; कोई भी शारीरिक दोष नहीं होना चाहिए जो सामान्य कर्तव्यों के निर्वाह में बाधा उत्पन्न करे।
  • अन्य पात्र श्रेणियां : सेवानिवृत्त शिक्षक/सरकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, एमएसडब्ल्यू के छात्र/शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर/चिकित्सक, छात्र/कानून के छात्र (वकील के रूप में नामांकित नहीं), गैर-राजनीतिक दल के सदस्य, स्वैच्छिक गैर-सरकारी संगठनों/क्लबों/महिला समूहों/स्वयं सहायता समूहों के सदस्य (यदि लागू हो तो संबंधित प्रमाण पत्र के साथ)।
  • निवास प्रमाण : आवेदनित पंचायत समिति के लिए – आधार कार्ड/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/निवास प्रमाण पत्र या समकक्ष स्व-सत्यापित प्रति।
  • कोई लंबित मामला नहीं : स्व-सत्यापित शपथपत्र जिसमें यह प्रमाणित हो कि कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है।

Rajasthan DLSA Recruitment 2026 Selection Process

राजस्थान डीएलएसए से पहले लीगल वालंटियर भर्ती के लिए सभी अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा सफल उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण पूरा होने के बाद में सफल घोषित किया जाता है और उनको जहां पर नोटिफिकेशन जिस जिले के लिए निकला है वहां ड्यूटी दी जाती है इसके साथ एक पहचान पत्र जारी किया जाता है।

How To Apply Rajasthan DLSA Recruitment 2026

  • राजस्थान डीएलएसए से भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लेना है नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब नोटिफिकेशन के अंदर से आपको आवेदन फार्म को डाउनलोड कर लेना है और इसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • इसके पश्चात आवेदन फार्म के अंदर पूछी गई सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करनी है अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी इसके साथ में अटैच करनी है।
  • निर्धारित स्थान पर आपको अपने सिग्नेचर करने हैं और अपनी फोटो चिपकानी है इसके पश्चात आवेदन फार्म को एक उचित प्रकार के लिफाफे के अंदर आपको डालना होगा।
  • अब इस आवेदन फार्म को आपको नोटिफिकेशन के अंदर प्रत्येक जिले की डेट दी गई है अंतिम तिथि उससे पहले आपको भौतिक रूप से जमा करना होगा।

Rajasthan DLSA Recruitment 2026 Important Links

Rajasthan DLSA Recruitment 2026 Form StartStart
Rajasthan DLSA Bharti 2026 Last Dateप्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग है
Rajasthan DLSA Jodhpur Vacancy 2026 NotificationClick here
Rajasthan DLSA Jhalawar Recruitment 2026 NotificationClick Here
Rajasthan DLSA Sawai Madhopur Recruitment 2026 NotificationClick here
Official Websitehttps://ecourts.gov.in/

Leave a Comment