नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में 10+2 सिस्टम को खत्म करके 5+3+3+4 फॉर्मेट को लागू किया जाएगा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मकसद छात्रों को 21वीं सदी में स्केल से लेंस करना है देश की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार करने के लिए 2020 की नई शिक्षा नीति लागू की गई है।
1986 के अंदर शिक्षा नीति बनाई गई थी जिसके बाद में करीब 34 साल बाद में नई शिक्षा नीति स्कूली शिक्षा से लेकर उसे शिक्षा तक लागू की आएगी जिसके लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं शिक्षा के सभी स्तरों पर गुणवत्ता लाने समानता और एजुकेशन तक पहुंच के फैसले को खत्म करने के लिए इस शिक्षा नीति को लाया गया है।
दिसंबर में कक्षा पांचवी और आठवीं के छात्रों को लेकर एक महत्वपूर्ण बदलाव पहले ही कर दिया गया है जिसके तहत अगर कोई बच्चा पासिंग मार्क्स नहीं लाता है तो उनको फेल कर दिया जाएगा इससे पहले कक्षा 5 और आठवीं के बच्चों को फेल नहीं किया जाता था उनको प्रमोट कर दिया जाता था।
नई शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में 10+2 सिस्टम खत्म कर 5+3+3+4 फॉर्मेट को लागू किया जाएगा अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के 3 साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे, इन पांच सालों की पढ़ाई के लिए एक नया पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा अगले तीन साल का स्टेज कक्षा 3 से 5 तक का होगा।
इसके बाद 3 साल का मिडिल स्टेज आएगा यानी कि कक्षा 6 से 8 तक का स्टेज इसमें शामिल होगा अब 6वी से बच्चे को प्रोफेशनल और स्किल की शिक्षा दी जाएगी जिसमें स्थानीय स्तर पर इंटर्नशिप भी कराई जाएगी।
चौथा स्टेज कक्षा 9 से 12वीं तक का 4 साल का होगा यह सबसे बड़ा बदलाव किया गया है क्योंकि इससे पहले 10+2 का सिस्टम चलता था इसमें छात्रों को विषय चुनने की आजादी रहेगी, साइंस या गणित के साथ फैशन डिजाइनिंग भी पढ़ने की आजादी होगी यानी कि अब 10वीं 12वीं में नए कोर्स भी जुड़ेंगे पहले कक्षा एक से 10 तक सामान्य पढ़ाई होती थी और कक्षा 11 से विषय चुन सकते थे।
वर्तमान में सरकारी स्कूल पहली कक्षा से शुरू होते हैं लेकिन नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद पहले बच्चे को पांच साल के फाउंडेशन स्टेज से गुजरना होगा फाउंडेशन स्टेज के आखिरी दो साल पहली कक्षा और दूसरी कक्षा के होंगे पांच साल के फाउंडेशन स्टेज के बाद बच्चा तीसरी कक्षा में जाएगा यानी की सरकारी स्कूलों में तीसरी कक्षा से पहले बच्चों के लिए 5 लेवल और बनेंगे।
School Education Policy Check
यानी कि अब 5 + 3 + 3 + 4 के नए स्कूल एजुकेशन सिस्टम में पहले पांच साल 3 से 8 साल के बच्चों के लिए, उसके बाद के तीन साल 8 से 11 साल के बच्चों के लिए, उसके बाद के तीन साल 11 से 14 साल के बच्चों के लिए और स्कूल में सबसे आखिर के 4 साल 14 से 18 साल के बच्चों के लिए निर्धारित किए गए हैं इस प्रकार नई शिक्षा नीति इस तरह से लागू की जाएगी।