Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus: राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड सिलेबस जारी

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए आवेदन फार्म शुरू हो गए हैं जिन भी अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है या आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं वह सभी अभ्यर्थी अब राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर के लिए सिलेबस डाउनलोड करने इसके लिए एग्जाम डेट पहले ही घोषित कर दी गई है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर के लिए परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से लेकर 21 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus 2025 Overview

Name of the BoardBoard of Secondary Education, Rajasthan
Name of the postsGrade III Teacher
Examination NameRajasthan 3rd Grade Teacher Bharti Syllabus
CategoryExam Pattern & Syllabus
PapersLevel 1 paper & Level 2 Paper
Nature of ExamQualifying 
Total Questions150 (each level)
Total Marks300 (each level)
Negative Making1/3 (Negative Marking)
Selection ProcessWritten Exam and Document Verification
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus Latest News

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल फर्स्ट और राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल सेकंड दोनों के लिए परीक्षा 17 जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक होने वाली है इस परीक्षा में जो अभ्यर्थी भाग लेने वाले हैं सभी अभ्यर्थी अपना सिलेबस डाउनलोड कर ले और इसी के अनुसार तैयारी शुरू कर दे।

राजस्थान थर्ड ग्रेड सिलेबस जारी हो गया है इसका फायदा यह है कि हमें पता लग सकता है कि राजस्थान थर्ड ग्रेड का सिलेबस क्या रहेगा इसमें लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड दोनों का अलग-अलग सिलेबस जारी किया गया है इसलिए सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड करने इसके अंदर बताए गए सिलेबस के अनुसार ही आपको तैयारी शुरू करनी है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर के लिए सभी सब्जेक्ट का सिलेबस जारी किया गया है यहां पर हम आपको बता दें कि वर्तमान के अंदर राजस्थान थर्ड ग्रेड के 7759 पदों पर भर्ती आयोजित करवाई जा रही है जो की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से आयोजित हो रही है।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1 Exam Pattern In Hindi

भागविषयकुल अंकसमय अवधि
भाग-1राजस्थान का भौगोलिक,
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान,
राजस्थानी भाषा
100 अंक
भाग-2राजस्थान का सामान्य ज्ञान,
शैक्षिक परिदृश्य,
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम और सामयिक विषय
80 अंक
भाग-3विषय 
हिंदी10 अंक
अंग्रेजी10 अंक
गणित10 अंक
सामान्य विज्ञान10 अंक
सामाजिक अध्ययन10 अंक
भाग-4शैक्षणिक रीति विज्ञान 
हिंदी8 अंक
अंग्रेजी8 अंक
गणित8 अंक
सामान्य विज्ञान8 अंक
सामाजिक अध्ययन8 अंक
भाग-5शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
भाग-6सूचना तकनीकी10 अंक
कुल अंक3002:30 घंटे
  • इस परीक्षा समस्त प्रश्न वस्तुनिष्ट प्रकार के होंगे।
  • इस प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे जो की कुल 300 अंकों की होगी।
  • इस पेपर में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (Negative Marking) है.

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2 Exam Pattern In Hindi

भागविषयअंकसमय अवधि
भाग-1राजस्थान का भौगोलिक,
ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान
80 अंक
भाग-2राजस्थान का सामान्य ज्ञान,
शैक्षिक परिदृश्य,
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिनियम
और समसामयिक विषय
50 अंक
भाग-3संबंधित विषय का ज्ञान120 अंक
भाग-4शैक्षणिक रीति विज्ञान20 अंक
भाग-5शैक्षणिक मनोविज्ञान20 अंक
भाग-6सूचना तकनीकी10 अंक
कुल अंक3002:30 घंटे
  • इस परीक्षा के सभी प्रश्न mCQ type के होंगे।
  • प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे जो कि कुल 300 अंकों की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 Negative Marking होगी.

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Syllabus Download

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल फर्स्ट के लिए योग्यता 12वीं पास शिक्षा में डिप्लोमा डीएलएड प्लस रीट पास होनी चाहिए राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल फर्स्ट के लिए भी संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी हो गया है जो अभ्यर्थी राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट टीचर के अंदर भाग लेना चाहते हैं अपना सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डाउनलोड कर ले और आगे की तैयारी शुरू कर दे।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2nd Syllabus Download

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल सेकंड सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करने से पहले हम आपको बता दें की रीत लेवल सेकंड इसके अंदर कक्षा 6 से लेकर आठ तक आपको पढ़ना होता है इसके अंदर योग्यता स्नातक पास शिक्षा में डिग्री जिसमें b.ed और रीट पास होने आवश्यक है।

How To Apply Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus

  • राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर सिलेबस डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपके यहां पर कैंडिडेट कॉर्नर पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सिलेबस के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात आपके सामने अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब यहां पर आपको राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर लेवल फर्स्ट और लेवल सेकंड सिलेबस दिखाई देगा इसे डाउनलोड कर ले।

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Level 2nd Syllabus 2025 Important Links

Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 1st Syllabus DownloadClick Here
Rajasthan 3rd Grade Teacher Level 2nd Syllabus DownloadClick Here
Official Websitehttps://rssb.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment