Rajasthan BED DELED Internship School Allotment: राजस्थान बीएड बीएसटीसी इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट देखें

राजस्थान बीएड डीएलएड इंटर्नशिप स्कूल एलॉटमेंट के लिए सूचना जारी कर दी है इसके अंदर सभी अभ्यर्थियों से स्कूल इंटर्नशिप के लिए आवेदन फार्म मांगे गए हैं आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात जो भी अभ्यर्थी आवेदन फार्म भरेंगे उनके लिए राजस्थान बीएड इंटर्नशिप स्कूल अलॉटमेंट जारी किया जाएगा जिसमें स्कूल का नाम बताया जाएगा और अभ्यार्थियों को इस स्कूल में राजस्थान बीएड डीएलएड इंटर्नशिप करनी होगी।

Rajasthan BED DELED Internship School Allotment OverView

NameRajasthan B.Ed D.El.Ed Internship 2025-26
पोर्टल का नामShala Darpan Internship Portal
Course NameD.El.Ed /B.Ed /B.A.B.Ed. /B.Sc.B.Ed. /B.Ed.M.Ed.
इंटर्नशिप अवधि (फर्स्ट ईयर)4 हफ्ते (लगभग 1 महीना)
इंटर्नशिप अवधि (सेकंड ईयर)स्कूल का सामानB.Ed D.El.Ed कोर्स16 हफ्ते (लगभग 4 महीने)
Schools Choiceन्यूनतम 15 स्कूल चॉइस भरना अनिवार्य
स्कूल अलॉटमेंट15 अक्टूबर
भरी गई चॉइस में रिक्त पदों पर प्राथमिकता, “पहले आओ, पहले पाओ”
इंटर्नशिप में ज्वॉइन करने की लास्ट डेटस्कूल अलॉटमेंट के न्यूनतम 10 दिन के भीतर
अधिकतम Trainee/Schoolरिक्त पदों के आधार पर अधिकतम 6 छात्र
Official Websitehttps://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in/

Rajasthan BED DELED Internship School Allotment Latest News

राजस्थान के बीएड कॉलेज में वर्तमान में अध्ययन कर रहे द्वितीय वर्ष के अभ्यर्थियों के लिए इंटर्नशिप के लिए आवेदन फार्म शुरू हो गए हैं यहां पर आवेदन फार्म 6 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे जिसमें बीएड और डीएलएड कॉलेज में नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ ही राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए इंटर्नशिप का शेड्यूल भी घोषित कर दिया है इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म दो चरण में मांगे गए हैं प्रथम चरण के अंदर बीएड द्वितीय वर्ष सहित बीएड m.ed द्वितीय वर्ष और बीए बीएड बीएससी बेड चतुर्थ वर्ष के अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के लिए 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक स्कूलों का आवंटन होगा।

राजस्थान बीएड डीएलएड इंटर्नशिप एलॉटमेंट होने के पश्चात इन अभ्यर्थियों को 10 दिन के अंदर संबंधित स्कूलों में कार्य ग्रहण करना होगा आदेश के अंदर यह भी स्पष्ट किया गया है की इंटरशिप के लिए बीएड अभ्यर्थियों को वे सभी सरकारी स्कूल अलॉटमेंट किए जाएंगे जहां शिक्षकों के पद खाली है प्रथम चरण में शेष रहे अभ्यर्थियों के तहत बीएड प्रथम वर्ष और डीएलएड सेकंड ईयर सहित बीएड m.ed प्रथम वर्ष सहित बीए बीएड बीएससी बेड तृतीय वर्ष के अभ्यर्थियों की इंटरशिप के लिए आवेदन फार्म की नई डेट बताई गई है जिनमें जिनके लिए 1 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे और इन्हें स्कूल आवंटन 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच में होगा।

BED internship School allotment letter

राजस्थान बीएड इंटर्नशिप एलॉटमेंट के लिए द्वितीय चरण के लिए आवेदन दिसंबर के अंदर होंगे इंटर्नशिप के लिए दो चरणों में आवेदक होंगे बीएड सेकंड ईयर के अभ्यर्थियों सहित बीएड m.ed द्वितीय वर्ष व बीए बीएड बीएससी बीएड चतुर्थ वर्ष के अभ्यर्थी द्वितीय चरण में 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे इन्हें स्कूलों का आवंटन 11 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच होगा।

राजस्थान बीएड इंटर्नशिप स्कूल एलॉटमेंट होने के पश्चात इंटर्नशिप के लिए प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को तीन पीरियड नियमित अध्यापकों की देखरेख में शिक्षक गतिविधियों का अवलोकन करना होगा तथा तीन पीरियड नियमित कार्य अध्यापकों की देखरेख में अध्यनरत कार्य करना होगा शेष दो कालाश में विद्यालय अभिलेख संधारण वह सह शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित योजनाओं की रिपोर्ट तैयार करनी होगी।

Rajasthan BED DELED Internship School Allotment Dates

चरण संख्याइंटर्नशिप चरणइंटर्नशिप हेतु आवेदन (Choice Filling) की अवधिइंटर्नशिप हेतु विद्यालय आवंटनविद्यालय में कार्यग्रहण अवधि
प्रथम चरण B.Ed. द्वितीय वर्ष, B.Ed.M.Ed द्वितीय वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थी जिन्हें प्रथम चरण हेतु चिन्हित किया गया है।06–15 अक्टूबर 2025 तक15–25 अक्टूबर 2025 के मध्यविद्यालय आवंटन से 10 कार्य दिवस तक
B.Ed. प्रथम वर्ष, D.El.Ed. द्वितीय वर्ष, B.Ed.M.Ed प्रथम वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. तृतीय वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थी जिन्हें प्रथम चरण हेतु चिन्हित किया गया है।01–10 जनवरी 2026 तक15–20 जनवरी 2026 के मध्यविद्यालय आवंटन से 10 कार्य दिवस तक
द्वितीय चरण B.Ed. द्वितीय वर्ष, B.Ed.M.Ed द्वितीय वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. चतुर्थ वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थी जिन्हें द्वितीय चरण हेतु चिन्हित किया गया है।01–10 दिसम्बर 2025 तक11–15 दिसम्बर 2025 के मध्यविद्यालय आवंटन से 10 कार्य दिवस तक
तृतीय चरण D.El.Ed./B.Ed. प्रथम वर्ष, B.Ed.M.Ed प्रथम वर्ष एवं B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. तृतीय वर्ष में अध्ययनरत समस्त शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त प्रशिक्षणार्थी जिन्हें तृतीय चरण हेतु चिन्हित किया गया है।01–07 मार्च 2026 तक08–13 मार्च 2026 के मध्यविद्यालय आवंटन से 10 कार्य दिवस तक

Rajasthan BED DELED Internship School Allotment कितने दिन की होगी

राजस्थान B.Ed, D.El.Ed, B.A.B.Ed., B.Sc.B.Ed., B.Ed.M.Ed. फर्स्ट ईयर वाले स्टूडेंट्स के लिए प्रशिक्षण अवधि 4 सप्ताह यानी कि लगभग 1 महीने की होगी। वहीं, इन कोर्स को करने वाले सेकंड ईयर स्टूडेंट्स के लिए यह प्रशिक्षण अवधि 16 सप्ताह यानी कि लगभग 4 महीने तक की होगी।

Rajasthan BED DELED Internship School Allotment Important Links

Rajasthan BED DELED Internship School Allotment NoticeClick Here
Rajasthan BED DELED Internship School Allotment Check15 Octomber
Official Websitehttps://rajshaladarpan.rajasthan.gov.in/

Leave a Comment