मौसम लगातार अपने रंग बदलता जा रहा है बहुत सारे जिलों में मौसम विभाग की ओर से फिर से भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार लगभग 17 जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है यदि आप अपने जिले के मौसम अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं तो लेख को अंत तक पढ़े
पिछले 24 घंटे में राज्य के अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ भारी बारिश देखने को मिली है लेकिन अभी भी बारिश का दौर जारी है फिर से मौसम विभाग की ओर से लगभग 17 जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी दी है बीते दिनों पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है जिसमें अजमेर में 165 मिलीमीटर राजस्थान के मोहनगढ़, जैसलमेर में 260 मिलीमीटर तक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है
अगले तीन घंटे में भयंकर बारिश की चेतावनी
आपदा प्रबंधन विभाग राजस्थान के अनुसार अजमेर, ब्यावर, चूरू, दौसा, डीडवाना-कुचामन, दूदू, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), झुंझुनू, केकड़ी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ आंधी/बिजली/तेज हवा होने की संभावना है
Weather Update Today Check
इसके अलावा अलवर, बारां, भरतपुर, डीग, धौलपुर, गंगापुरसिटी, हनुमानगढ़, झुंझुनू, करौली, खैरथल-तिजारा, कोटा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 3 घंटों में कोटपूतली-बहरोड़, नीम का थाना, सवाई माधोपुर, सीकर।