गुणावगुण के आधार पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान संकाय के संचालन का निर्णय लिया जाएगा – शिक्षा मंत्री

By
On:
Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में खोले गए विद्यालयों में किसी में भी विज्ञान विषय नहीं होने से विद्यार्थी विज्ञान की शिक्षा से वंचित रहे। वर्तमान राज्य सरकार गुणावगुण के आधार पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान संकाय संचालित करने का निर्णय करेगी। 

The decision to run the Science Faculty will be taken on the basis of merits and demerits

शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचरियों की पदोन्नति के संबंध कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाये गए। वर्तमान राज्य सरकार के प्रभाव में आने के बाद विभाग स्तर पर  दिसम्बर 2024 में स्कूल व्याख्याता की वर्ष 2021-22, 2022-23 की डीपीसी आयोजित की गई। इसमें चयनित कुल 10515 प्राध्या‍पकों, जिनमें 1923 व्याख्याता विज्ञान के हैं, उनके पदस्थापन हेतु ऑनलाईन कांउसलिंग का कार्य वर्तमान में प्रक्रियाधीन है एवं वर्ष 2023-24 व 2024-25 की डीपीसी उपरान्त 2 चयनित कार्मिक उपलब्ध होने पर नियमानुसार पदस्थापन की कार्यवाही की जा सकेगी। 

इससे पहले विधायक श्री ललित मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (एसडीएमसी) की अभिशंषा एवं विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार एक संकाय प्रारम्भ किया जाता है। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम संकाय प्रारम्भ होने के पश्चात विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के नामांकन एवं बजट प्रावधान उपलब्ध् होने पर अतिरिक्त संकाय स्वीकृत किया जाता है।

श्री दिलावर ने जानकारी दी कि प्रदेश की 11304 ग्राम पंचायतों में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में,सभी में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय संचालित नहीं है। ग्रामीण अंचल में 2394 निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं 1189 निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाणिज्य संकाय संचालित है। 

प्रदेश के ग्रामीण अंचल में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के संचालित विद्यालयों का जिलेवार विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। विगत 05 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में नवीन स्वीकृत किये गये विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का सत्रवार एवं जिलेवार विवरण भी उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित राजकीय विद्यालयों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए राजस्थाान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अंतर्गत कुल विज्ञापित 6000 पदों के विरूद्व 5583 प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी किये जा चुके हैं, जिनमें से विज्ञान के 419 एवं वाणिज्य् के 130 प्राध्यापक हैं। इसके अतिरिक्त राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 के विज्ञापित कुल 2202 पदों में से विज्ञान के 403 एवं वाणिज्य के 340 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

Leave a Comment