हाल ही में एक ऐसी आंखों की दवाई (आई ड्रॉप ) को DCGI से मंजूरी मिली है जिसको आंखों में डालते ही चश्मा हटाने में मदद मिलेगी। मुंबई स्थित एंटर्ड फार्मास्यूटिकलएस ने प्रेसबियोपिया के इलाज के लिए एक ऐसी आई ड्रॉपविकसित की हैजो काफी ज्यादा चर्चा में है
जल्द ही भारतीय बाजार में एक ऐसी आई ड्रॉप आने वाली है जो चश्मा लगाने वाले लोगों को मदद करेगी। प्रेसवू आई ड्रॉप को दवा नियामक एजेंसी के द्वारा मंजूरी दे दी गई है
New Eye Drop News
प्रेसबियोपिया से पीड़ित लोगों को पढ़ने के लिए अब चश्में पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। आई केयर की दुनिया में यह एक महत्वपूर्ण अविष्कार है
आमतौर पर आंखों की यह बीमारी 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को प्रभावित करती है लेकिन अब उनके लिए भी एक शानदार आई ड्रॉप बाजार में आने वाली है